July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर09जून24*चोरभटी,अमगंवा, जरियारी, पसला, लहरपुर,पोड़ी- सिंघौरा के जल स्रोतों की श्रमदान से की गई साफ सफाई*

अनूपपुर09जून24*चोरभटी,अमगंवा, जरियारी, पसला, लहरपुर,पोड़ी- सिंघौरा के जल स्रोतों की श्रमदान से की गई साफ सफाई*

अनूपपुर09जून24*चोरभटी,अमगंवा, जरियारी, पसला, लहरपुर,पोड़ी- सिंघौरा के जल स्रोतों की श्रमदान से की गई साफ सफाई*

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)9 जून जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर आशीष वशिष्ठ व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में सामूहिक जन सहभागिता से श्रमदान गतिविधि के माध्यम से विभिन्न तालाबों, नदियों तथा जल स्रोतों के पुनरुद्धार, साफ सफाई तथा गाद निकालने का कार्य किया जा रहा है साथ ही उपयुक्त परिसरों में पौधारोपण किया गया।
जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोरभठी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दूल्हा तालाब व उसके आसपास के परिसर की श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई की गई इस अवसर पर जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्रमदान में सहभागिता की।
जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी एम मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत अमगंवा, जरियारी, पसला, लहरपुर, पोडी- सिंघोरा में जल स्रोतों की साफ-सफाई तथा तालाब की मेढ में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जनपद सीईओ ने बताया कि जनपद अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में अभियान अंतर्गत विविध गतिविधि आयोजित की जा रही है उन्होंने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों से जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होकर श्रमदान करने की अपील की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.