अनूपपुर09जून24*ईदुज्जुहा एवं मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न*
*सदॄभाव से पर्व मनाने की की गई अपील*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
8 जून आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा 17 जून 2024 को एवं ‘‘मोहर्रम’’ 17 जुलाई 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में अपर कलेक्टर अमन वैष्णव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, थाना प्रभारी अनूपपुर अरविन्द जैन, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे सहित नगरपालिका, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने सभी से सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सदभावना, शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की। अपर कलेक्टर ने पर्व के दौरान साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल, प्रकाश सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर निर्धारित रूट के अनुसार ही ताजिया का जुलूस निकाला जाए। बैठक में अपर कलेक्टर ने ताजिया कमेटी के सदस्यों की सूची थाना प्रभारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने कहा कि पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए जांए। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव रखे। जिसके संबंध में व्यावहारिक कार्यवाही करने की बात कही गई।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।