July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 28 मई 24*हिंदू रीति रिवाज के साथ,शिव मारुति युवा संगठन द्वारा किया गया बंदर का अंतिम संस्कार*

अनूपपुर 28 मई 24*हिंदू रीति रिवाज के साथ,शिव मारुति युवा संगठन द्वारा किया गया बंदर का अंतिम संस्कार*

अनूपपुर 28 मई 24*हिंदू रीति रिवाज के साथ,शिव मारुति युवा संगठन द्वारा किया गया बंदर का अंतिम संस्कार*

अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)28 मई नगर के सामतपुर तिराहे में लगे ट्रास्फामार में करंट लगने पर घायल लंगूर बंदर को कुत्तों से पीछा छुड़ाकर शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों द्वारा लंगूर बंदर को सुरक्षित स्थान पर रख कर वन विभाग अनुपपुर को सूचना दी गई कुछ देर बाद मौके पर बीटगार्ड सोनमौहरी राजबली साकेत,रहीस खान मौका स्थल पहुंचे तब तक लंगूर दम तोड चुका था जिसका मौका स्थल पर पंचनामा तैयार किया जा कर लंगूर बंदर के शव को बीटगार्ड के साथ फारेस्ट कालोनी सीतापुर डिपो में मनुष्यो की तरह ही पूरे हिन्दू परंपराओं की तरह दाह संस्कार किया गया l
शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों द्वारा लंगूर बन्दर की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञातव्य है कि विगत कई माह से अनूपपुर नगर एवं ग्रामीण अंचलों में खाने-पीने की सामग्री के साथ पानी की तलाश में विभिन्न तरह के वन्यप्राणियों के साथ लाल एवं काले मुंह के बंदर निरंतर विचरण करते हैं जो उछल-कूद करते हुए कभी-कभी बिजली के तारो,ट्रांसफॉर्मरो के करंट के साथ मुख्य मार्ग में तेजी से चलने वाले वाहनों से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जब तक सूचना प्राप्त होती है तथा रेस्क्यू दल स्थल पर पहुंच पाता के बीच लंगूर,बंदरों की मौत हो जा रही है इस तरीके की घटनाएं अनेकों बार हो चुकी है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.