*अनूपपुर 25 सितम्बर 24 पुलिस द्वारा चोरी के दो आरोपी मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार,,,
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 25 सितंबर फरियादी फारूक कुरैशी पिता महबूब कुरैशी उम्र 32 साल निवासी इस्लामगंज कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 19/ 9 /2024 को इसकी मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक एमपी 65 एम ए 7716 रेलवे स्टेशन कोतमा के सामने रोड के किनारे खड़ी कर रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाने चला गया था, वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल पल्सर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 404/23 धारा 303(2) बी एनएस कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना पूर्व के मोटरसाइकिल चोरी के संदेहियों को तलब कर पूछताछ की गई तो संदेही 01.कृष्ण कुमार पिता स्वर्गीय अशोक तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी पसान थाना भालूमाड़ा एवं विष्णु दत्त त्रिपाठी पिता रामदेव त्रिपाठी उम्र 19 वर्ष निवासी छुल्हा निगवानी के द्वारा अपने दोस्त के साथ दिनांक 19/9/24 को रेलवे स्टेशन कोतमा के सामने से उक्त मोटरसाइकिल पल्सर एक अन्य दोस्त के साथ चोरी करना बताएं जिनके पास से मोटरसाइकिल कीमती 75000 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया , उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह, के सहित सभी पुलिस कर्मियों की विशेष भूमिका रही है।
More Stories
देहरादून5अक्टूबर24*उत्तराखंड: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट,
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*अमरकंटक के सोनमूड़ा और कपिलधारा में श्रद्धालुओं , पर्यटकों को ग्लास व्यू प्वाइंट का जल्द आनंद ले सकेंगे ।
कानपुर देहात 5 अक्टूबर 2024*एसपी व डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।