अनूपपुर 25 सितम्बर 24*इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में एनएसएस डे पर किया गया स्वच्छता जागरूकता का आयोजन
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे )25 सितंबर स्वच्छता ही सेवा2024 कैंपेन 4.0 के अंतर्गत
दिनांक 24 9 2024 को एनएसएस डे का विधिवत आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में जेएमसी के सभागार में मनाया गया, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणी त्रिपाठी ने कहा कि हर व्यक्ति के मन में स्वच्छता का भाव होना चाहिए क्योंकि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है यह केवल एनएसएस की स्वयंसेवकों का ही काम नहीं है समाज की हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वह इसके लिए प्रेरित हो ।विशिष्ट अतिथि शीला त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता का भाव रखने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है, समझदारी भी इस कार्य को पूर्ण कर सकती है । उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया।वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर एके शुक्ला ने प्लास्टिक के प्रबंध को तार्किक ढंग से बताया और इससे होने वाली घातक बीमारियों को स्पष्ट किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रचलित कर की गई ।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका शिवका सैनी स्वागत भाषण समन्वय डॉ मनोज कुमार पांडे ने किया। धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिग्वि जय नाथ चौबे ने किया। इस अवसर पर पूर्व समन्वयका प्रोफेसर राघवेंद्र मिश्रा का सम्मान किया। स्वयंसेवकों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया ।विजेताओं का प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर प्रोफेसर मनीष शर्मा डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह डॉक्टर शिवकुमार मिश्र डॉक्टर ललित मिश्रा विभाग अध्यक्ष मनोविज्ञान, डॉक्टर महेंद्र प्रताप गौड़ विभागाध्यक्ष , डॉक्टर सचिन द्विवेदी, डॉक्टर आलोक सिंह मिस हिमांशी वर्मा, डॉक्टर संजीव कुमार सिंह डॉक्टर अखिलेश सिंह डॉक्टर पंकज तिवारी डॉक्टर धर्मेंद्र झरिया डॉक्टर जयप्रकाश नारायण डॉक्टर संजय यादव डॉक्टर प्रवीण गुप्ता डॉ रामजी मिश्रा डॉक्टर कीर्ति डॉक्टर वासु चौधरी डॉक्टर प्रजेश मिश्रा डॉ राहुल यादव कुंज बिहारी सुलूकिया डॉक्टर कुंज बिहारी मिश्रा गौरव सिंह रत्नेश श्रीवास्तव अंकुर गौतम विनोद वर्मा भारत, सलमान , दुष्यंत प्रिया अंजलि रंजीत लक्ष्मी मिश्रा देपन्ति संस्कार राहुल अखंड रजनीश नम्रता साहू गुरप्रीत खुशबू आदि सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्र मौजूद थे।
More Stories
सहारनपुर01जुलाई25*कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…
रीवा01जुलाई25*नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान*
नई दिल्ली01जुलाई25प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत भारत की वैश्विक मौजूदगी को नया आयाम मिला है..!