October 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 25 सितंबर 24*संत की हत्या के विरोध में सुलग रहा नर्मदांचल -- 28 सितंबर को राजेन्द्रग्राम में विशाल धरना - प्रदर्शन

अनूपपुर 25 सितंबर 24*संत की हत्या के विरोध में सुलग रहा नर्मदांचल — 28 सितंबर को राजेन्द्रग्राम में विशाल धरना – प्रदर्शन

अनूपपुर 25 सितंबर 24*संत की हत्या के विरोध में सुलग रहा नर्मदांचल — 28 सितंबर को राजेन्द्रग्राम में विशाल धरना – प्रदर्शन

अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे) राजेन्द्रग्राम थाना अन्तर्गत गढीदादर के एक आश्रम के संत की अगस्त के प्रथम सप्ताह में हुई निर्मम हत्या के आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इसके पहले भी कई बार पुलिस और प्रशासन का ध्यानाकर्षण इस ओर करवाए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने से पुष्पराजगढ का नर्मदांचल क्षेत्र अन्दर ही अन्दर गुस्से की आग मे सुलग रहा है। पुलिस की अक्षमता को लेकर अमरकंटक में संत समाज की कई बैठकें हो चुकी है। अब क्षेत्र के नाराज लोगों ने 28 सितंबर को राजेन्द्रग्राम में विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। सुविज्ञ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया है कि जिले में हो रहे संतों की निर्मम हत्या के विरोध में 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को आयोजित संत यात्रा एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बतलाया गया है कि अनूपपुर जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदा ग्राम गड़ीदादर ( शिवदावा आश्रम) के मुखिया श्री श्री 108 भोलागिरी अलबेले महाराज (जूना अखाड़ा दशनामी) जी की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 7 अगस्त देर रात्रि को निर्मम हत्या कर दिया गया था। जिससे पूरा संत समाज एवं हिंदू समाज अक्रोशित होकर 9 सितंबर को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को ज्ञापन देकर कर 7 दिवस के अंदर कार्यवाही करने का निवेदन किया गया था ।
यह भी कि पिछले कुछ सालों से पुष्पराजगढ़ के अलग-अलग स्थान में रह रहे संतों पर जानलेवा हमले की घटना और जंगलों में निवासरत संतों के आश्रमों को तोड़े जाने की घटना दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ साल पूर्व भीमकुंडी स्थित तुलसी महाराज (पंचधारा आश्रम) के महंत की अज्ञात लोगो द्वारा धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई थी। जिस पर आज दिनांक तक किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
यह कि कुछ माह पूर्व अमरकंटक स्थित रूद्र गंगा आश्रम को फॉरेस्ट विभाग द्वारा चोरी छुपे रात्रि के 3:00 बजे आश्रम को तोड़ दिया गया था, और 300 साल पुरानी मां नर्मदा की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। अन्य आश्रमों में आए दिन फॉरेस्ट विभाग द्वारा आश्रम हटाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी कि मां नर्मदा उद्‌गम स्थल अमरकंटक हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ एवं बड़ा धार्मिक आस्था का केंद्र हैं । जहां इन दिनों खुले आम घर-घर मदिरा एवं मांस मछली बिक रहा है। जिससे अमरकंटक पवित्र नगरी में रह रहे छोटे-छोटे बच्चे युवा नशा के आदि होते जा रहे हैं ।जिस पर रोक लगाने की अत्यधिक आवश्यकता है। उपरोक्त बिंदु से संत समाज एवं हिंदू समाज क्रोधित होकर धरना प्रदर्शन करने पर विवश है ।दिनांक 28 सिसंबर 2024 दिन शनिवार को समस्त संत समाज एवं हिंदू समाज के अगुवाई में 11:00 बजे से स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम में (जनपद पंचायत के बगल मे) एकत्रित होकर वहां से पैदल चलकर मां दुर्गा मंदिर के पास स्थित जुहिला पुल में बैठकर धरना प्रदर्शन करेगे, जिसकी सूचना सक्षम अधिकारियों को दी जा चुकी है। इस विशाल आन्दोलन में अनूपपुर,कोतमा,बिजुरी, अमरकंटक सहित जिले भर से लोगों के पहुंचने की संभावना है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.