अनूपपुर 24 अगस्त 24*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कृष्ण जन्माष्टमी समारोह हेतु चयनित स्थल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने कार्यक्रम के सभी व्यवस्थाओं को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)24 अगस्त 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने आज कृष्ण जन्माष्टमी समारोह हेतु अनूपपुर के सामतपुर तालाब में चयनित स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृष्ण जन्माष्टमी समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा इस हेतु आवश्यक व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त रखें एवं समारोह हेतु जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें।
इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मटकी फोड़, साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न विषयों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समारोह के कारण यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इसका भी अधिकारी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम सामतपुर तालाब पर किया जाएगा इस हेतु बेरीकेट्स भी कराना सुनिश्चित करें।

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)