अनूपपुर 24 अक्टूबर 24*ग्राम पंचायत धिरौल के सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित
राजस्व एवं जनकल्याण शिविर कार्य में लापरवाही पर की गई कार्यवाही
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)24 अक्टूबर 2024/ जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरौल में पदस्थ सचिव शिशुपाल सिंह को 23 अक्टूबर 2024 को आयोजित राजस्व एवं जन कल्याण शिविर में आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों को निर्धारित प्रारूप में पंजी संधारित कर आवेदन प्राप्त नही करने एवं जानकारी मांगने पर जानकारी नही दिए जाने तथा ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कोई जानकारी नही होने से शासकीय कार्य में उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता किए जाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने पर म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999, भाग 2, नियम-4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा निलंबित किया गया है। जबकि संबंधित सचिव को शिविर में वांछित जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देश दिए गए थे। निलंबन अवधि में सचिव शिशुपाल सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत जैतहरी नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग