अनूपपुर 22 सितम्बर *सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का हुआ रिसाव,लोगों की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हुई तकलीफ, जिला प्रशासन ने तत्परता से लिया संज्ञान, गैस से प्रभावितों को तत्काल मुहैया कराई चिकित्सा
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे) कल दिनांक 21 सितंबर को अनूपपुर शहडोल जिले की सीमा में स्थित सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव हुआ, जिसमें अनेकों लोगों को सांस लेने में तकलीफ, खांसी, आंखों में जलन महसूस की गई जिनकी संख्या लगभग 50 थी 15 लोगों का हालत खराब होने पर तत्काल उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, विदित ओरिएंट पेपर मिल के लिए कागज बनाने में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल होता है जिसे अनूपपुर जिले में स्थापित सोडा फैक्ट्री में बनाया जाता है, जिसमें कल कंपनी के लापरवाही से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ और अनेकों लोगों की जान आफत में आ गई ,जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और घायलों को उपचार हेतु तत्काल अस्पतालों में भर्ती कराया गया ,यह रिसाव कोई पहली बार नहीं हुआ है, आए दिन ऐसा होता रहता है, कंपनी प्रशासन की लापरवाही से, नगर परिषद बरगवां/ अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने इस संबंध में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड शहडोल एवं सोडा फैक्ट्री के संबंध में एक पत्र 14 06 2023 को लिखा था, तत्कालीन मंत्री अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल सिंह के माध्यम से सोडा फैक्ट्री द्वारा की जा रही घोर लापरवाही पर ध्यान आकर्षित कराया था पत्र के माध्यम से, मगर अफसोस कंपनी ने किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड शहडोल ने भी अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन नहीं किया,जिसका नतीजा यह हुआ कि कल एक गंभीर घटना होते-होते रह गई, अगर ज्यादा मात्रा में क्लोरीन गैस का रिसाव हो जाता तो लोगों की जान भी जा सकती थी।
अगर समय-समय पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड शहडोल जांच कर रखरखाव पर कंपनी को सचेत करता तो दुर्घटना घटित होने पर बचा जा सकता था, अनूपपुर के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और एक जांच दल का गठन किया है, घटना के संबंध में जांच करने के लिए, जिसकी भी इस दुर्घटना में लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
*आपको बताते चलें इस पूरी घटना पर समाजसेवी बरगवां नगर पंचायत के अभिषेक गुप्ता ने बचाव कार्य में अपना विशेष योगदान दिया ,जिससे तत्काल लोगों को चिकित्सा उपलब्ध हो पाई।*
More Stories
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन