अनूपपुर 18 अक्टूबर 24*सरस्वती शिशु /उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के त्रिमासिक परीक्षा परिणाम घोषित, विद्यार्थियों को दिया गया उपहार
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )18 अक्टूबर मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड १५ जमुना दादर में आज कार्तिक कृष्ण पक्ष दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को विद्यालय में हुई त्रैमासिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई,जिसमे विद्यालय के सभी भैया , बहनों,आचार्यगण और दीदियों की उपस्थिति रही । आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय तथा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी ( विक्की ) की गरिमामई उपस्थिति में अच्छे अंक अर्जित करने वाले भैया ,बहनों को विद्यालय की ओर से उपहार प्रदान कराया गया, विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती,ओम , और भारत माता जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया । तत्पश्चात प्रार्थना सभा में सम्माननीय अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन से किया गया,इसके पश्चात मंच का संचालन कर रहे विद्यालय के परीक्षा प्रमुख बलराम साहू ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम की घोषणा की तथा कक्षा ०६ से १२वीं तक के भैया बहनों का अच्छा परिणाम लाने वालो को जिसमें प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन स्थान,प्रथम द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक भैया बहनों को मंच से अतिथियों के माध्यम से पुरस्कृत किया गया,साथ ही इस माह की सबसे उत्कृष्ट कक्षा 6वी थी , जिसे B से चलित पदक प्रदान किया गया, अतिथियों ने उद्बोधन में बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर केवल शैक्षिक संस्थान नहीं है यह बालक के सर्वांगीण विकास का एक ऐसा केंद्र है जहां संस्कार के साथ साथ उत्कृष्ट शिक्षा भी दी जाती है ,
स्कूल प्राचार्य ने बताया की विद्यालय में त्रिमासिक,छमाही और वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने वालों को विद्यालय की ओर से उपहार प्रदान किया जाता हैं ताकि उनका मनोबल बढ़े और अच्छे अंक अर्जित कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन करे ।
More Stories
गाजीपुर10नवम्बर24*गाजीपुर में हुआ मानसिक एवं व्यावहारिक परामर्श, पुनर्वास केंद्र उदघाटन*
सहारनपुर10नवम्बर24*थाना मनिहारन पुलिस को आमजन ने दो शातिर गांय चोर पकड़कर पुलिस को सौंपे*
अनूपपुर 10 नवंबर 24*10 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल अनूपपुर जिले के भ्रमण पर*