अनूपपुर 14 सितम्बर 24*धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की सहज और सुगम रहे व्यवस्था-कलेक्टर हर्षल पंचोली
खरीफ विपणन के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होंगे
धान उपार्जन किसान पंजीयन की कलेक्टर ने समीक्षा कर अमले को दिए दिशानिर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)14 सितम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 19 सितम्बर 2024 से 4 अक्टूबर 2024 तक हेतु पंजीयन केन्द्रों में व्यवस्था सहज और सुगम रहे, इस हेतु सभी जिम्मेदारी अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसी भी किसान को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इस हेतु अधिकारी पंजीयन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को पूर्व से ही दुरुस्त रखें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर हर्षल पंचोली ने उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
प्रशिक्षण सह बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजली द्विवेदी, पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, उपायुक्त सहकारिता तथा खाद्य एवं सहकारिता विभाग के निरीक्षक व सोसायटी प्रबंधक व अन्य संबंधित जन उपस्थित थे।
बैठक सह प्रशिक्षण में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन में तकनीकी समस्याओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को पंजीयन की दिक्कत न हो, इस हेतु पंजीयन केन्द्रों तथा राजस्व के कर्मचारियों द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजीकृत किसानों के उपार्जन का भुगतान आधार लिंक खाते में किया जाए। उन्होंने पंजीयन कार्य की सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजने तथा गांव स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजीयन की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए तथा पंजीयन कार्य निष्पक्ष तरीके से सम्पादित किए जाने की मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पंजीयन व्यवस्था, उपार्जित फसल के भुगतान, आधार सत्यापन, भूमि स्वामी, सिकमी, बटाईदार, कोटवार और वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया, डाटा संशोधन एवं पंजीयन सत्यापन के संबंध में दिशानिर्देश दिए।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन प्रक्रिया के पंजीयन व्यवस्था, उपार्जित फसल का बैंक खाते में भुगतान की प्रक्रिया, आधार पंजीयन, दावा आपत्ति, पंजीयन में सम्भावित समस्या और समाधान, किसान पंजीयन हेतु उत्तरदायित्व एवं समय-सीमा, पंजीयन के संबंध में प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में खाद्य, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, उपार्जन पंजीयन केन्द्रों के प्रबंधक व ऑपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
More Stories
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन