October 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 14 सितंबर 24*जिला चिकित्सालय में मरीज को मुहैया कराएं बेहतर उपचार एवं सुविधाएं- कलेक्टर

अनूपपुर 14 सितंबर 24*जिला चिकित्सालय में मरीज को मुहैया कराएं बेहतर उपचार एवं सुविधाएं- कलेक्टर

अनूपपुर 14 सितंबर 24*जिला चिकित्सालय में मरीज को मुहैया कराएं बेहतर उपचार एवं सुविधाएं- कलेक्टर

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में एक एंबुलेंस ड्राइवर, मेडिकल बोर्ड फॉर्म का रेट सहित अन्य कार्यों का किया अनुमोदन

कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति (कार्यकारिणी समिति) की बैठक हुई आयोजित

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति (कार्यकारिणी समिति) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन के साथ ही जिला चिकित्सालय में अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार एवं सुविधाएं मुहैया कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओपीडी में डॉक्टर समय पर उपस्थित रहे इसका भी अधिकारी ध्यान रखें तथा जो भी जांच डॉक्टर्स द्वारा मरीजों को लिखा जाता है, उन्हें उसी दिन उसका रिपोर्ट प्राप्त हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। मरीज को अनावश्यक किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक में कलेक्टर को जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के स्वीकृत एवं कार्यरत पद, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के स्वीकृत एवं कार्यरत पद, जिला रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की संख्या एवं जानकारी, रोगियों को उपलब्ध कराए जाने वाली जांच सुविधा जैसे- ओपीडी, एक्स-रे, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, डायलिसिस संबंधित जानकारी, जिला चिकित्सालय में सुरक्षा एवं साफ सफाई संसाधन, रोगी कल्याण समिति के आय-व्यय की माहवार जानकारी तथा लंबित देयकों की जानकारी तथा इन विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की आवश्यकताओं को देखते हुए एक एंबुलेंस ड्राइवर तथा जिला चिकित्सालय में प्रति सप्ताह होने वाले मेडिकल बोर्ड फॉर्म का 10 रुपए में प्रदाय किए जाने सहित अन्य विभिन्न संसाधनों एवं कार्यों का अनुमोदन किया। बैठक में कलेक्टर ने माह अप्रैल से अगस्त 2024 तक ओपीडी में आए मरीजों की जानकारी प्राप्त की। जिस पर सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल से अगस्त 2024 तक 61240 मरीज ओपीडी में इलाज कराने हेतु आए हैं, जिसमें 899 आयुष्मान कार्ड तथा 10727 आईपीडी कार्ड के मरीज हैं तथा डायलिसिस करने 1315 मरीज जिनमें से 1048 आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड धारक हैं।

इसी प्रकार 4383 मरीज सीटी स्कैन हेतु आए जिनमें से 4259 आयुष्मान तथा 94 बीपीएल कार्डधारी, सोनोग्राफी हेतु 1128 एक्स-रे हेतु 6252 आए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन से सर्जरी, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, पलंग, व्हीलचेयर, कुर्सी, टेबल, स्ट्रक्चर बेड, साइड लॉकर की मरम्मत, रोगियों के पेयजल व्यवस्था, ओपीडी पर्ची शुल्क, ब्लड बैंक संचालन सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, सिविल सर्जन डॉ. सत्यभामा अवधिया सहित रोगी कल्याण समिति के अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.