अनूपपुर 14 जुलाई 24*वन क्षेत्र पोडी में लक्षित पौधारोपण कार्य का कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री जायसवाल ने पौधारोपण कर किया शुभारंभ
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)14 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में वृहद पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है इसी तारतम्य में वन मंडल अनूपपुर द्वारा वन सर्कल वेंकटनगर के बीट पोड़ी के 30 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 15 हजार पौधों के रोपण कार्य का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल द्वारा पौधारोपण कर किया गया।
वन विभाग के पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, वनमंडलाधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, मनोज द्विवेदी, प्रेमचंद यादव, हनुमान गर्ग , ग्राम पंचायत लहसुना की सरपंच रामवती सिंह जनपद जैतहरी की सदस्य तथा स्थानीय नागरिकों, शासकीय सेवकों, वन कर्मियों द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई गई।
ग्राम पोड़ी के कपरिया वन क्षेत्र में आंवला,बहेड़ा, हर्रा, सिरस, जामुन, अर्जुन, खमहार ,करंज काला शीशम, सागौन,चिरौल, बांस के पौधों का रोपण किया गया।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें