अनूपपुर 13 जुलाई 24*सीएम राइज स्कूल खूंटा टोला के निर्माण कार्य की ग्रामीणों ने कमिश्नर, कलेक्टर से की थी शिकायत
कॉलम कंक्रीटिंग में मिली कमी तो
तोड़कर पुनः से बनाया कॉलम
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)13 जुलाई 2024/ विकासखंड जैतहरी के ग्राम खूंटा टोला में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन की गुणवत्ता के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने पिछले दिनों शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के ग्राम खूंटा टोला प्रवास के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर एवं कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग (भवन) के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिए थे जिसके पालन में लोक निर्माण विभाग (भवन) के कार्यपालन यंत्री,अनुविभागीय अधिकारी तथा उप यंत्री के दल द्वारा खूंटाटोला स्थित निर्माणाधीन सीएम राइस भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कॉलम कंक्रीटिंग में कमी पाई गई
जिस पर संविदाकार को तकनीकी अधिकारियों द्वारा निर्देशित किए जाने पर संविदाकार द्वारा कॉलम को तोड़कर पुनः अनुबंध अनुसार बनाने की कार्यवाही की गई। तकनीकी अधिकारियों ने संविदाकार को निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखने तथा निर्धारित मानक का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

More Stories
कानपुर देहात26अक्टूबर25*छठ पूजा के मद्देनजर एसपी ने पातालेश्वर मंदिर का भ्रमण कर घाट क्षेत्र, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया
मथुरा 26 अक्टूबर 25* 03 अभियुक्तगण को 04 चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*