पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अत्यंत जरूरी- बाबा कल्याण दास
अनूपपुर 13 जुलाई 24*अमरकंटक मुक्तिधाम परिसर में बाबा कल्याण दास की अगुवाई में हुआ पौधरोपण
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)13 जुलाई 2024/श्री कल्याण सेवा आश्रम के संस्थापक तपस्वी बाबा कल्याण दास जी और आश्रम के व्यवस्थापक प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी ने अमरकंटक के नैसर्गिक सौंदर्य तथा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए अमरकंटक में मुक्तिधाम परिसर मे मां श्री नर्मदा के नाम पर आज वृहद पौधारोपण का कार्य किया गया, पौधे बड़े होने तक रोपित पौधों की देखभाल की जवाबदारी कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक द्वारा ली गई है। आश्रम के सभी संतगण , स्वामी जगदीशानंद जी , स्वामी धर्मानंद जी , अमरकंटक संत मंडल के स्वामी लवलीन महाराज जी धारकुंडी आश्रम राम नरेश शास्त्री जी मार्कंडेय आश्रम अमरकंटक से एवं अन्य आश्रमों के संतो ने भी पौधारोपण किया
पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह, नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा पुष्पराजगढ़ , सीएमओ नगर पंचायत भुपेंद्र सिंह अमरकंटक , थाना प्रभारी अमरकंटक कलीराम परते, पत्रकार उमाशंकर पाण्डेय (मुन्नू) सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने सहभागिता निभाई।वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन और अमरकंटक कल्याण सेवा आश्रम के विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
पौधारोपण करने वालो ने एक स्वर में कहा एक पेड़ मां नर्मदा के नाम सभी लगाए और उसकी देखरेख कर पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दे।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?