अनूपपुर 12 सितम्बर 24*कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर की गई कार्यवाहीः ट्रेक्टर ट्राली सहित रेत जप्त एवं दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर ब्यूरो राजेश शिवहरे 12 सितंबर/ मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव एवं सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल के द्वारा बनबांधा तिराहा, ग्राम पसला अनूपपुर से स्वराज कंपनी का बिना नम्बर का नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड रेत अवैध परिवहन करते हुए रंगे हाथो पकड़ा जाकर ट्रेक्टर चालक मनमोहन कोल पिता बब्बू कोल उम्र 28 वर्ष निवासी मैरटोला पसला एवं वाहन स्वामी बबोल यादव पिता बुधई यादव निवासी मैरटोला पसला के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 409/24 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिजअधिनियम,39/192,3/181,5/180,130 (3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर अवैध रेत एवं परिवहन में उपयुक्त ट्रेक्टर ट्राली कुल कीमती 7,03,000 रूपये की जप्त किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें