January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 12 सितम्बर 24*कलेक्टर ने कोतमा के भूपत कुमार को जारी किया सूचना पत्र

अनूपपुर 12 सितम्बर 24*कलेक्टर ने कोतमा के भूपत कुमार को जारी किया सूचना पत्र

अनूपपुर 12 सितम्बर 24*कलेक्टर ने कोतमा के भूपत कुमार को जारी किया सूचना पत्र

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)12 सितम्बर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने भूपत कुमार पिता घनश्याम सिंह निवासी कोतमा तहसील कोतमा जिला अनूपपुर को सूचना पत्र जारी किया है। गौरतलब है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा द्वारा प्रकरण प्रस्तुत कर कोतमा की भूमि खसरा क्रमांक 237 रकबा 9.650 हेक्टर के संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है कि कोतमा की भूमि खसरा क्रमांक 237/1/2/1 रकबा 0.405 हेक्टेयर भूपत कुमार के स्वामित्व में दर्ज है, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा द्वारा उक्त भूमि अप्राधिकृत/अशुद्ध प्रविष्टि पाए जाने से उक्त खसरा नंबर में शासन का हित निहित होने से मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 संशोधन 2018 की धारा 115(2) के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने भूपत कुमार को सूचना पत्र जारी कर कहा है कि उनके स्वामित्व में उक्त भूमि कब और किस आधार पर दर्ज हुई है, प्रमाणित दस्तावेज सहित प्रकरण में नियत पेशी 30 सितंबर 2024 को अपरान्ह 3ः00 बजे उपस्थित होकर उनका पक्ष प्रस्तुत करें। नियत दिनांक को अनुपस्थिति की स्थिति में नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Taza Khabar