December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 11 अक्टूबर 24*सांप काटने एवं मोटरसाइकिल-ट्रैक्टर एक्सीडेंट के दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत,पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर 11 अक्टूबर 24*सांप काटने एवं मोटरसाइकिल-ट्रैक्टर एक्सीडेंट के दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत,पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर 11 अक्टूबर 24*सांप काटने एवं मोटरसाइकिल-ट्रैक्टर एक्सीडेंट के दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत,पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)11 अक्टूबर/जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत की सूचना पर अस्पताल पुलिस जांच कर रही है जिस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत आमलीदमक गांव के 42 वर्षीय पौलुष एक्का पिता मुगुल एक्का जो विगत दिनों अपने घर में जमीन पर सोया रहा अभी सुबह 4 बजे अचानक अत्यंत जहरीले डंडा करायल प्रजाति के सांप ने अंगुली में काट दिया जिसकी जानकारी मृतक ने स्वयं दूसरे कमरे में सो रही अपनी पत्नी को बताते हुए खोजबीन दौरान घर के दरवाजे के पास बैठे डंडाकरायल सांप को लाठी से मार कर मरीज को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर
लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान मृत्यु हो गई वहीं शुक्रवार की दोपहर जैतहरी नगर अग्रसेन तिराहा के पास अपने ग्रह ग्राम गोरसी से क्योटार गाव एक कार्यक्रम में जा रहे 48 वर्षीय ललन राठौर पिता स्व,मिलन राठौर की मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल ललन राठौर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी से गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुचने के पूर्व ही मौत हो गई दोनों घटनाओं की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा किए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा दोनों मृतको के शवो का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए प्रारंभिक जांच कर घटना की एग्री जांच हेतु संबंधित थानो को सूचित किया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.