October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 09 सितम्बर 24*एक माह बाद भी नहीं पकड़े गये संत के हत्यारे - पुलिस की कार्यवाही पर सवाल

अनूपपुर 09 सितम्बर 24*एक माह बाद भी नहीं पकड़े गये संत के हत्यारे – पुलिस की कार्यवाही पर सवाल

अनूपपुर 09 सितम्बर 24*एक माह बाद भी नहीं पकड़े गये संत के हत्यारे – पुलिस की कार्यवाही पर सवाल

विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को ज्ञापन सौंपकर की शीघ्र कार्यवाही की मांग

अनूपपुर / राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत गढीदादर के समीप एक आश्रम में वर्षों से तपस्यारत खडेश्वरी बाबा नामक संत की हत्या कर दी गयी थी। एक माह से अधिक समय बीत जाने पर भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। इसे लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की मंशा के विपरीत राजेन्द्रग्राम पुलिस राजनैतिक दबाव मे है और आरोपियों तक पहुंचने की कोई कोशिश नहीं कर रही है। इससे नाराज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को नवागत पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से भेंट करके आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है‌। पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया है कि विश्व हिन्दू परिषद एक सामाजिक व धार्मिक संगठन है । भारत व अन्य देश में रहने वाले हिंदुओ की रक्षा मुख्य जिम्मेदारी परिषद की है। इसी संदर्भ में अनूपपुर जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदा, ग्राम गढीदादर , शिवदावा आश्रम के मुखिया भोलागिरी अलबेले महाराज (जूना अखाड़ा दशनामी) जी की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 7 अगस्त देर रात्रि को निर्मम हत्या कर दिया गया था। जिस की सूचना पुलिस को 10 अगस्त को हुआ था। लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे पूरा संत समाज एवं हिंदू समाज अक्रोशित है ,पुलिस प्रशासन इस घटना की सूक्ष्म जांच कर आरोपियों को जेल भेजकर सजा दिलाने की कृपा करे,अगर एक सप्ताह में कोई कार्यवाही नही होती है तो संत समाज एवं हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बाबा हरिदास महाराज जी (मुख्य महंत हनुमान मंदिर राजेंद्रग्राम), बालमीक जायसवाल (विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री शहडोल), देवेंद्र सोनी जिला (अध्यक्ष विहिप),पंकज मिश्रा (विभाग गौ रक्षा प्रमुख),कीरत गुप्ता (प्रखंड उपाध्यक्ष राजेंद्रग्राम),प्रकाश सोनी (प्रखंड मंत्री राजेंद्रग्राम)
गौतम जी , दिलीप अग्रवाल, संजू , नर्मदा प्रसाद , गोलू रजक, राजा पटेल एवं अन्य हिंदू समाज संत समाज उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.