पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा मोहर्रम का पर्व
अनूपपुर 06 जुलाई*मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
सद्भाव से पर्व मनाने की गई अपील, कार्यक्रम के संबंध में आयोजकों ने दी जानकारी
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)6 जुलाई 2024/ आगामी त्यौहार ‘‘मोहर्रम’’ 17 जुलाई 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीएम जैतहरी अंजलि द्विवेदी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, एसडीओपी कोतमा, थाना प्रभारी अनूपपुर अरविन्द जैन, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे सहित नगरपालिका, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, होमगार्ड के अधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने सभी से सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सदभावना, शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की। अपर कलेक्टर ने पर्व के दौरान साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सड़क मरम्मत तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल, प्रकाश सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर निर्धारित रूट के अनुसार ही ताजिया का जुलूस निकाला जाए। बैठक में आयोजन समितियों से कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा समितियों को अवगत कराया गया कि आयोजन व साउण्ड सर्विस की विधिवत अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए जांए। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव रखे।
बैठक में जिला मुख्यालय अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, जैतहरी में मोहर्रम तथा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा कर कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्णय लिया गया।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण