अनूपपुर 05 सितम्बर 24*दो दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे दो भालू ने किया वृद्धा को घायल,जिला अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)
05/सितंबर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत डोला बीट के नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 10 में विगत रात दो भालू ने घर का दो दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर घुसकर 76 वर्षीय वृद्धा कौशिल्या यादव पति स्वर्गीय बंसी यादव को गंभीर रूप से घायल कर हाथ तथा पैरों में चोट पहुंचाई जिसे परिजनों द्वारा पड़ोस में छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्दगढ़ में स्थित शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है वृद्धा खतरे से बाहर होना बताया गया है।
घटना के संबंध में पीड़ित वृद्धा के परिजन एवं पूर्व सरपंच शारदा प्रसाद मरावी ने बताया कि दो भालू जिसमें एक बड़ा तथा एक छोटा है विगत एक माह से नगर परिषद डोला के आबादी वाले क्षेत्रों में रात होने पर अचानक आकर लोगों के घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहा है इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अनेकों बार सूचित किया गया है विगत बुधवार-गुरुवार की रात वार्ड क्रमांक 10 डोला में 76 वर्षीय वृद्धा कौशिल्या यादव पति स्वर्गीय बंसी यादव जो घर के अंदर खाट में सो रही थी तभी रात एक बजे के लगभग दो भालू घर के दो दरवाजा को तोड़फोड़ कर तीसरा दरवाजा जो खुला रहा में वृद्धा खाट पर सोई रही के कमरे में रखें तेल तथा आटा को खा रहे थे तभी अचानक वृद्धा पर नजर पढ़ने पर एक भालू ने हमला कर दिया जिसे पकडते हुए भालू आंगन तक घसीट कर ले आया हो-हल्ला होने पर चौथे कमरे में सो रहे नाती नीरज यादव ने भी उठकर हो-हल्ला कर परिवार के अन्य सदस्यों एवं पड़ोसियों को बताने हल्ला करने पर घर में और लोगों के आने पर दोनों भालू को बड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकल कर जंगल की ओर चले गए घायल वृद्धा को परिजनों द्वारा निजी साधन से पड़ोस के छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्दगढ़ में स्थित शासकीय चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार कराने बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्य जीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सर्जन डॉक्टर साकेत कौशिक से परीक्षण कराकर उपचार प्रारंभ कराया वृद्धा की हालत खतरे से बाहर बताया गया है,
नागरिकों ने रहवास क्षेत्र में अचानक विगत एक माह से आकर नुकसान पहुंचा रहे दोनों भालू की पहचान कर शीघ्र ही उचित कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा जिला पसान,वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से की है, घटना की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक रामनगर तुलसी प्रसाद नापित वनरक्षक बीट डोला विजय स्कूल वन अधिकारियों कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है।
More Stories
दिल्ली15सितम्बर24*अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, भाजपा के मंसूबों पर फिर गया पानी।
कौशाम्बी15सितम्बर24*दर्शन कर घर लौट रहे चार पहिया वाहन बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा आधा दर्जन घायल*
लखनऊ15सितम्बर24*राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पत्रकार आशुतोष दुबे पर जानलेवा हमला।