March 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 05 अक्टूबर 24* विजया दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,

अनूपपुर 05 अक्टूबर 24* विजया दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,

अनूपपुर 05 अक्टूबर 24* विजया दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)5 अक्टूबर मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में एक लंबे अर्से के बाद विजया दशमी महोत्सव मनाने हेतु इस बार 31 फूट ऊंचा रावण बनाने जा निर्णय लिया गया तथा विजया दशमी को समस्त नगरवासी , विसर्जन हेतु पंडालों की प्रतिमाओ तथा नगर परिषद अधिकारी , पार्षदगण , पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में रावण दहन किया जायेगा ।
शुक्रवार को दूसरी बैठक नगर परिषद के सभागार में आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व कुछ वर्षो जैसे ही विजया दशमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता था , उसी तर्ज पर इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
बैठक में संत समाज , मुख्य नगर पालिका अधिकारी , न.परि.उपाध्यक्ष , पार्षदगण , दुर्गा पूजा पंडालों के समितिगण , गणमान्य नागरीकगणों की उपस्थिति में सभी से अपेक्षा सहयोग के साथ यह निर्णय लेते हुए जवाबदेही सौंपी गई कि नगर परिषद को पानी , लाइट , बेरिकेटिंग तथा पुलिस प्रशासन भीड़ पर कंट्रोल तथा अप्रिय घटना , भगदड़ आदि पर नजर रखने , विजया दशमी महोत्सव हेतु गठित टीम को सौंपी गई जवाब देहि कार्य को समय पर पूर्ण कराने एवम् विसर्जन हेतु आईं जो दुर्गा प्रतिमाएं नर्मदा मंदिर दर्शन बाद रात्रि 8.30 पर रामघाट क्षेत्र रावण दहन स्थल पर आवश्यक रूप से पहुंच कर रात्रि 9 बजे विजया दशमी उत्सव का आनंद लें । रावण दहन पूर्ण होने के बाद सभी उपस्थित दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन स्थल की ओर रवाना होंगी ।
अमरकंटक के संत समाज और नगर वासियों के सहयोग से आयोजित विजया दशमी महोत्सव को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व बड़ी ही सादगी और शांति पूर्ण से मनाने का आह्वान भी किया गया है ।
दो बार की बैठक बाद सभी की सहमति से पांच छः वर्षो बाद रावण दहन के आयोजन कार्यक्रम करने का निर्णय किया गया । रावण बनाने वाले कलाकार बाहर से आवेंगे और पूर्व स्थल रामघाट पास मैदान में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है ।
बैठक में मुख्य रूप से संत मंडल सचिव स्वामी लवलीन महाराज , कोषाध्यक्ष स्वामी धर्मानंद महाराज, उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य महाराज, सीएमओ भूपेंद्र सिंह बघेल , न.परि.उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , पार्षद दिनेश द्विवेदी , पवन तिवारी , प्रकाश द्विवेदी , ओम प्रकाश अग्रवाल , अभिषेक द्विवेदी , रामगोपाल , दिनेश साहू , शिव खैरवार , स्वामी राजेश जी , ब्रम्हचारी प्रवीण जी , सनत पांडेय , पत्रकार उमाशंकर पांडेय , श्रवण उपाध्याय , दुर्गा उत्सव समितिगण , नगरवासी आदि अनेकों लोगो की उपस्थिति रही ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.