March 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 03 अक्टूबर 24*स्वच्छ भारत दिवस का हुआ आयोजन स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वच्छता दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन

अनूपपुर 03 अक्टूबर 24*स्वच्छ भारत दिवस का हुआ आयोजन स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वच्छता दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन

अनूपपुर 03 अक्टूबर 24*स्वच्छ भारत दिवस का हुआ आयोजन
स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वच्छता दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक मध्य प्रदेश में किया गया। कार्यक्रम संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी, एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय विश्वविद्यालय सिलचर, असम के कुलपति प्रो. आर.एम. पंत, प्रो अवधेश कुमार शुक्ला थे। विश्वविद्यालय के कई प्रतिष्ठित आचार्यगण भी शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने कहा कि गांधी जी का सपना था एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत बने। उन्होंने सभी का आवाह्न किया कि हम सब मिलकर इस स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी करें और गांधी जी के सपनों को साकार करे। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार में लाना है और इसे अपनी जिम्मेदारी समझ कर निरंतर आगे बढ़ाना है। कुलगुरु ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को भी आज के दिन याद किया और उनके सादगी के विषय में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया।विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय सिलचर असम के कुलपति प्रोफेसर आर एम पंत ने कहां कि 2 अक्टूबर 2014 में जो माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता के लेकर अभियान शुरू किया था वह उसे पूरे देश के शहरों में एवं गांव में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
प्रोफेसर अवधेश कुमार शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता के 10 वर्ष आज पूरे हो रहे हैं, यह हम सब के लिए बहुत ही गौरव का विषय है देश के सभी लोग उत्साह पूर्वक इस अभियान में शामिल है और उसको सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसके पूर्व विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलगुरु, प्रोफेसर श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आर एम पंत, प्रोफेसर अवधेश कुमार शुक्ला, प्रोफेसर आलोक श्रोत्रीय, प्रोफेसर तन्मय घोराई सहित अन्य आचार्य गण, प्राध्यापक गण, एनएसएस, एनसीसी के छात्र छात्राओं एवं सफाई मित्रों द्वारा पूरे परिसर की झाड़ू लगाकर स्वच्छता दिवस मनाया। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनोज कुमार पांडे और धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. बी एन मिश्रा डॉ. प्रज्ञेश मिश्रा, डॉ. राहुल कुमार यादव, डॉ. राजकुमार, डॉ. जयप्रकाश नारायण, डॉ. कुंज बिहारी मिश्रा, सुश्री हिमांसी वर्मा, रत्नेश श्रीवास्तव, अंकुर गौतम, गौरव सिंह, अरविंद राय, अनिल टांडिय आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.