September 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 02 सितम्बर 24*नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को

अनूपपुर 02 सितम्बर 24*नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को

अनूपपुर 02 सितम्बर 24*नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)02 सितम्बर 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 सितम्बर 2024 को सम्पूर्ण प्रदेश के जिला एवं तहसील सिविल न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं पक्षकारों के मध्य प्रकरणों के आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निराकरण हेेतु शनिवार 31 अगस्त को जिला न्यायालय के अधिवक्ता बार कक्ष में समस्त अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पी.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोनिका आध्या, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पारुल जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह परिहार एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता द्वारा समस्त अधिवक्तागण से लोक अदालत में सहयोग प्रदान करने एवं अपने-अपने पक्षकारों के साथ अधिक से अधिक प्रीसिटिंग बैठकें आयोजित कर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण किए जाने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वैवाहिक प्रकरणों में दोनों पक्षकारों के मध्य नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सुलह व समझौता कराया जाना पुण्य का कार्य माना जाता है। मध्यस्थता व समझौता करने में दोनों पक्ष की जीत होती है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.