अनूपपुर 02 अक्टूबर 24*स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु अनूपपुर जिले का नगर परिषद जैतहरी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)02 अक्टूबर 2024/ स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2024 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। प्रदेश में 10 निकायों का पुरूस्कार हेतु चयन किया गया था, जिनमें से शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी भी शामिल थी। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर परिषद जैतहरी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए गांधी जयंती 2 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, उपयंत्री कुलदीप मिश्रा, स्वच्छता प्रभारी श्री संजीव राठौर को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया। जिले के नगर परिषद जैतहरी को स्वच्छता के क्षेत्र में मिली इस उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी है।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*