October 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 02 अक्टूबर 24*थाना रामनगर द्वारा पशुओं पर क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 19 मवेशियों को मुक्त करवाकर कांजी हाऊस में सुरक्षित रखवाया गया

अनूपपुर 02 अक्टूबर 24*थाना रामनगर द्वारा पशुओं पर क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 19 मवेशियों को मुक्त करवाकर कांजी हाऊस में सुरक्षित रखवाया गया

अनूपपुर 02 अक्टूबर 24*थाना रामनगर द्वारा पशुओं पर क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 19 मवेशियों को मुक्त करवाकर कांजी हाऊस में सुरक्षित रखवाया गया

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )02.10.2024 को दौरान गस्त भ्रमण मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति पैदल पैदल जंगल के रास्ते मवेशियों को वध करने के उद्देश्य से क्रूरता पूर्वक प्रताडित करते हुये आमाडांड से कोतमा तरफ ले जा रहा है| मुखबिर के बताये अनुसार आमाडांड ओसीएम के पीछे लिप्टिस के जंगल के पास स्थानीय लोगों के मदद से घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को मवेशियों के साथ पकडा गया, मवेशियों के साथ क्रूरता करने वाले व्यक्ति से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम दिनेश यादव पिता छोटेलाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 10 ग्राम भौता थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी (छग) का होना बताया जिससे कब्जे से कुल 19 नग मवेशियों के खरीदी बिक्री के वैध दस्तावेज चाहे गये , नहीं होना बताया तथा उक्त मवेशियों को मवेशी मालिक राजकुमार साहू निवासी गढी थाना कोतमा के कहने पर वध करने के उद्देश्य से ऊरा गांव तरफ खदेडते हुये ले जाना एवं उसके एवज में 500 रूपये इसे देना बताया | अतः आरोपी दिनेश यादव के कब्जे से कुल 19 नग मवेशी(भैंस 7 नग+12 पाड़ा नग सहित) कुल कीमती करीब 3,80,000 /- रूपये को जप्त किया गया तथा जप्तशुदा मवेशियों को विधिवत सुरक्षित कांजी हाऊस मलगा के संचालक के सुपुर्द किया गया जिनका पशु चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल परीक्षण कराया जाता है। मवेशियों के साथ क्रूरता करने वाले दोनो आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा 11 (क) पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 6 मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 49 बी.एन.एस. का कायम किया जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में सउनि० विनोद नाहर, प्रआर0 हरीश डेहरिया, आर0 राहुल प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.