October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 01 अक्टूबर 24*नहाने गए युवक की स्टापडैम में डूबने से मौत,एक दिन बाद रेस्क्यू दल ने बरामद किया शव

अनूपपुर 01 अक्टूबर 24*नहाने गए युवक की स्टापडैम में डूबने से मौत,एक दिन बाद रेस्क्यू दल ने बरामद किया शव

अनूपपुर 01 अक्टूबर 24*नहाने गए युवक की स्टापडैम में डूबने से मौत,एक दिन बाद रेस्क्यू दल ने बरामद किया शव

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)01 अक्टूबर जिले के करनपठार थाना अंतर्गत चरकूमर गांव में जंगल के किनारे स्थित स्टॉपडैम में नहाने गए 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत होने की सूचना पर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की मदद से सोमवार की साम मृतक के शव की तलाश की गई लेकिन सफलता ना मिलने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर परीक्षण करते हुए मंगलवार की सुबह मृत युवक के शव को बरामद कर पुलिस के के सुपुर्द किया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी करनपठार संजय खलखो ने बताया कि चरकूमर गांव के निवासी 30 वर्षीय वंशबहादुर सिंह पिता गुप्ता सिंह 30 सितंबर की साम गांव से लगे जंगल के किनारे स्थित स्टॉप डैम में नहाने गया रहा इस दौरान गहरे पानी में डूब जाने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिस पर थानाप्रभारी करनपठार संजय खलखो देर रात तक पानी में डूबे युवक की तलाश स्थानिक लोगों से कराई लेकिन युवक के जीवित या मृत स्थिति में नहीं मिलने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के एसडीईआरएफ के रेस्क्यू दल प्रभारी बालेन्द्र कुमार को सूचना दिए जाने पर मंगलवार की सुबह खोजबीन दौरान वंशबहादुर सिंह का शव स्टांप डैम के पानी के अंदर से बरामद करते हुए पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौपा गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.