लखनऊ 1दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बैंक के चक्कर काट रहे आवंटियों को राहत, एलडीए लोन मेले में पास हुए होम लोन, आवंटियों के लिए 24 बैंकों ने लगाया स्टॉल, जारी की गई एनओसी तेजी से निपटी कार्रवाई, 476 आवंटियों को होम लोन की सहमति मिली, बसन्तकुंज योजना के आवंटी भी हुए शामिल, आगे भी लगाए जाएंगे ऐसे लोन मेले-LDA VC.
➡लखनऊ- SIR पर निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी डीएम से ली रिपोर्ट, गणना प्रपत्रों के संग्रह,डिजिटाइजेशन की रफ्तार पर जोर, अब तक 11.95 करोड़ से अधिक वोटरों का डाटा डिजिटाइज, 18,582 बीएलओ ने शत प्रतिशत कार्य निपटाया-रिणवा, मेहनत कर रहे कार्मिकों को आयोग ने किया प्रोत्साहित.
➡वाराणसी-सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा कल,काशी तमिल संगमम् में शामिल होंगे सीएम योगी,वाराणसी के नमो घाट पर होगा कार्यक्रम का शुभारंभ,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे शामिल,तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि होंगे उपस्थित.
➡प्रयागराज- अब्दुल्ला आजम के केस से जस्टिस समीर जैन हुए अलग, जस्टिस समीर जैन ने सुनवाई से खुद को अलग किया, अवैध प्लाटिंग के आरोप में अब्दुल्ला आजम पर है FIR, अब्दुल्ला आजम ने चार्जशीट को हाईकोर्ट में दी है चुनौती, जस्टिस समीर जैन की कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी, जस्टिस जैन ने मामला चीफ जस्टिस को ट्रांसफर किया, इससे पहले आजम के मामले से अलग हुए थे जस्टिस जैन
➡मेरठ-सेक्स रैकेट संचालिका के घर के बाहर वाहन जलाने का मामला,मामले में केस दर्ज, गिरफ्तार एक आरोपी को जेल भेजा गया,आरोपी दारोगा पहले से ही सस्पेंड है, दारोगा का बागपत तबादला, आज दर्ज हुए केस में दारोगा स्नेहप्रकाश आजाद नामजद हुआ है,आरोपी दारोगा और सेक्स रैकेट संचालिका के बीच पुरानी रंजिश, दारोगा के चौकी क्षेत्र में पार्लर में सेक्स रेकेट चलाती थी संचालिका,SSP के आदेश पर जांच में दोषी दारोगा को सस्पेंड किया गया था,बागपत में तबादले के बाद भी आरोपी दारोगा मेरठ में सक्रिय है,लोहियानगर थाने में वाहन जलाने के मामले में केस दर्ज हुआ है.
➡गाजियाबाद- बालू खनन की खदान पर फायरिंग की घटना, खनन पट्टेदार से 3 लाख महीना की मांगी रंगदारी, रोजाना बालू से भरी गाड़िया फ्री में लदवाने का दबाव, लोनी के दीपक अगरौला गैंग के सदस्यों पर FIR दर्ज, निखिल, सुनील और वरुण गुलाटी पर नामजद FIR, एक्स्ट्राशन की धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया, ट्रॉनिका सिटी थाने के नौरसपुर खनन पट्टे की घटना
➡बहराइच- फरार चल रहे 5 गैंगस्टर्स के घरों पर नोटिस चस्पा, धारा 84 के तहत सिद्धार्थनगर पुलिस ने नोटिस चस्पा किए, सिद्धार्थनगर के थाना चिल्हिया में दर्ज हुई थी FIR, थाना खैरीघाट का इंदल, संवारी, विनोद चल रहा फरार, थाना मोतीपुर के नंद किशोर, बछराम चल रहा फरार, फरार सभी अभियुक्तों के घर चस्पा की गई नोटिस, नोटिस चस्पा करने के साथ पुलिस ने बजवाई डूगडूगी.
➡गोंडा- SCPM कॉलेज की छात्रा के सुसाइड का मामला, मृतक छात्रा के पिता ने लगाया हत्या का आरोप, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव, डॉग स्क्वॉयड,फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल, बलरामपुर के नौशहरा की रहने वाली थी छात्रा, SCPM आयुर्वेदिक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की थी छात्रा , हॉस्टल में खिड़की के रोशनदान से लटक कर दी जान
➡गाजियाबाद- मोदीनगर में दिल दहला देने वाली घटना, युवक का टुकड़ों में शव मिलने से सनसनी, 12 नवंबर से लापता अनिल का मिला शव, मृतक के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, मृतक के दोस्त की निशानदेही पर मिला शव, शराब पीने के दौरान विवाद के बाद की थी हत्या, रोहित ने अनिल की डंडों से पीटकर की थी हत्या, जंगल से शव बरामद,जानवरों ने खाया काफी हिस्सा
➡बदायूं- ऑनलाइन उपस्थिति का पंचायत सचिवों ने विरोध किया, ऑनलाइन उपस्थिति पर रोक लगाए जाने की मांग की, 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे कार्य, हाथों में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी, वजीरगंज,आसफपुर,बिसौली ब्लाकों में किया विरोध प्रदर्शन
➡मेरठ – स्कूल बस के सामने बाइक खड़ी कर गुंडई, बाइक हटाने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट, बस ड्राइवर ने फोन करके गांव से लोग बुलाए, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले है लाठी-डंडे, मौके पर पहुंची पुलिस ने कई गुंडे किये अरेस्ट, दोनों ओर से डेढ़ दर्जन गुंडों के खिलाफ केस, दौराला के रूहासा गांव में शनिवार की वारदात
➡अलीगढ़- मौलाना मदनी के बयान के विरोध में कल होगा प्रदर्शन, बजरंग दल कार्यालय के बाहर लगा विरोध प्रदर्शन का पोस्टर, मौलाना मदनी ने भोपाल में देश विरोधी दिया था बयान, मौलाना मदनी के विरोध में लगाए गए पोस्टर
➡बरेली- बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को लूटा, आधा दर्जन बदमाशों ने 8 लाख की ज्वैलरी लूटी, दहशत फैलाने के लिए 2 राउंड की हवाई फायरिंग, घटना के बाद पुलिस ने शुरू की कॉम्बिंग, बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना
➡अलीगढ़-जयगंज में युवक के साथ मारपीट कर मारी गोली,लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारने की कही बात,मिश्रित आबादी वाले इलाके में फायरिंग से हड़कंप,SSP के फ्लैग मार्च के कुछ देर बाद फायरिंग की घटना,मौके पर अलाधिकारी और इलाका पुलिस मौजूद,सासनी गेट थाना इलाके के जयगंज की घटना.
➡सीतापुर-DM की अध्यक्षता में आहूत हुई शासी निकाय की बैठक,अक्टूबर में जीरो प्रसव कराने वाली आशाओं पर कार्रवाई, DM ने सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने का दिया निर्देश,ज़ीरो प्रसव में ग्रामीण की 46 व शहर की 36 आशा शामिल,झोलाछाप डॉक्टरों की सूची बना कार्रवाई के दिये निर्देश.
➡प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर,PCS प्री 2025 का रिजल्ट किया घोषित, PCS प्री 2025 में कुल 11727 अभ्यर्थी सफल,PCS संवर्ग में कुल 920 पदों पर भर्ती होनी है,12 अक्टूबर को PCS प्री परीक्षा आयोजित हुई थी,6 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
➡बलिया – सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी , शहर में बने डिवाइडर पर चढ़ी पूर्व मंत्री की गाड़ी, गाड़ी की पीछे की सीट पर बैठे थे पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का मामला
———————————-

More Stories
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*
बाँदा 2 दिसम्बर 25*विकलांग व्यक्ति के गिरे मकान पर जबरन कब्ज़ा—पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार