मथुरा08सितम्बर24*दोनो पैरो से दिव्यांग युवक की चाय की ठकेल हटाने का किया प्रयास
युवक चाय की डकेल से ही अपने बच्चो को पाल रहा है
मथुरा एक्सप्रेसवे वृंदावन कट अंडरपास के समीप ही दोनों पैरों से दिव्यांग एक युवक ने अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए एक छोटी सी ई – रिक्शा में चलती फिरती चाय की दुकान खोल ली युवक थाना राया के अंतर्गत गांव कपूर का रहने वाला राहुल पुत्र मुंशीलाल है राहुल का आरोप है की वह बहुत समय से एक्सप्रैसवे पर अपनी चाय की दुकान करते हैं राहुल ने बताया जहां वह दुकान करते हैं उसे के साथ मैसेज होटल बना हुआ है होटल के मालिक योगी यादव ने मेरी दुकान हटवाने के लिए पुलिस और जेपी कर्मी का सहारा लिया दिनांक07/09/2024 को सुबह समय 11:00 बजे जेपी कर्मी रतनलाल और लोकेंदर चौधरी और सामने होटल वाला योगी यादव मेरी चाय की दुकान पर आ गए और दुकान हटाने को कहने लगे उन्होंने कहा यह गैरकानूनी बनी हुई है यहां पर तो अपने दुकान नहीं लगा सकता है क्योंकि यह हमारी प्रॉपर्टी है राहुल का कहना हैं मै पैरों से आपहेज हु इस दुकान से ही बच्चो के पाल रहा हु राहुल ने कहा मुझे दुकान लगाने की अनुमति दी जाए
More Stories
दिल्ली22जुलाई25*62 साल बाद भारतीय वायुसेना का मिग–21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर 2025 को रिटायर होगा।*
कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
लखनऊ22जुलाई25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत