July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 21 अक्टूबर 2024* गुम हुये नाबालिग बच्चा उम्र करीब 12 वर्ष को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया

मथुरा 21 अक्टूबर 2024* गुम हुये नाबालिग बच्चा उम्र करीब 12 वर्ष को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया

मथुरा 21 अक्टूबर 2024* गुम हुये नाबालिग बच्चा उम्र करीब 12 वर्ष को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया

 

संवाददाता सुशील शर्मा की खास खबर यूपीआज तक से

 

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, आगरा एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के द्वारा चलाए जा रहे “ ऑपरेशन मुस्कान ”के क्रम में* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट महोदय एवं प्र0नि0 थाना सुरीर के नेतृत्व में एक नाबालिग बच्चा उम्र करीब 12 वर्ष को 2 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया* ।

विवरण…..*.. दिनांक 15.10.2024 को ग्राम कोली थाना दातागंज जिला बदायूँ से एक नाबालिग बच्चा उम्र करीब 12 वर्ष अपने घर से बिना बताये निकल गया था जो कि दिनांक 20.10.24 को थाना सुरीर पर भटकता हुआ पहुंच गया था । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्र0नि0 थाना सुरीर तथा अतिरिक्त निरीक्षक द्वारा बच्चे के पिता श्री ऐकराम पुत्र स्व रामप्रसाद नि0 ग्राम कोली थाना दातागंज जिला बदायूँ से सम्पर्क कर बच्चे का हुलिया कपडो की जानकारी कर फोटो प्राप्त कर अवगत कराया आपका पुत्र थाना सुरीर जनपद मथुरा पर सकुशल है । तदोपरान्त बच्चे के पिता थाना उपस्थित आये, बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया गया । इस प्रकार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्चे को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया । थाना सुरीर पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य से बच्चे के पिता ने पुलिस कार्यवाही की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा अपने बच्चे को पाकर अति प्रसन्न हुए ।

बरामद करने वाली टीम-*
1.प्र0नि0 संजीवकान्त मिश्र थाना सुरीर मथुरा।
2.अति0 नि0 सारदेव सिंह यादव थाना सुरीर मथुरा।
3.उ0नि0 अमित कुमार थाना सुरीर मथुरा।
4.है0का0 632 मुकेश कुमार थाना सुरीर मथुरा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.