मथुरा 19 जुलाई 25* एक भक्त पटेया दंडोति लगाते हुए हुए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन का प्रण किया
मांट संवाददाता कशिश सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा 19 जुलाई 2025* बुलंदशहर का सुदेश कुमार सन ऑफ चिरंजीलाल अपनी पत्नी मधु और छोटा भाई मोहित के साथ पेट पलिया यात्रा पर निकाला जिला बुलंदशहर गांव कसाब सयाना मेहंदीपुर बालाजी तक की यात्रा पर निकला है और अपने घर से 20 दिन का निकला हुआ अपनी यात्रा की ओर बढ़ता हुआ जा रहा है और उसका कहना है कि मैं बिना स्वार्थ के की मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहा हूं लगभग 150 किलोमीटर दूरी 20 दिन में तय की हैऔर उसे वक्त का कहना है कि मुझे भूख और प्यास भी नहीं लगती बस मुझे बालाजी दिखाई देते रहते हैं हमारे भारत की पावन भूमि पर और ऐसे भक्तों की जरूरत है और सुदेश कुमार सन ऑफ चिरंजी लाल एक रिक्शा चालक है वह अपना धंधा छोड़कर बालाजी की और और चल पड़े
सुदेश सन ऑफ चिरंजी लाल
मधु वाइफ ऑफ सुदेश कुमार
मोहित सन ऑफ चिरंजी लाल
इनके साथ में मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए यह पैदल पैदल पदयात्रा कर रहे हैं
जय बालाजी महाराज की जय
जय हिंद जय भारत
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*