बाराबंकी16अप्रैल24*पड़ोसियों की पिटाई से गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत
सूरतगंज-बाराबंकी। बच्चों से मामूली कहासुनी के मामले में पड़ोसियों की पिटाई से गर्भवती लक्ष्मी देवी का इलाज के दौरान जिला अस्पताल में निधन हो गया। जिसमे प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीती शनिवार शाम मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के शिसइन पुरवा मजरे कसौजा निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी रामसजीवन उम्र करीब 34 वर्ष जोकि गर्भ से है। उसके पति का आरोप है कि मामूली विवाद में शिव प्रसाद और मिश्रीलाल की पत्नी ने सामूहिक रूप से जमकर पिटाई कर दी। जिसमें लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिनका जिला अस्पताल बाराबंकी में इलाज के दौरान मंगलवार को निधन हो गया। साथ ही उनके गर्भ में मौजूद बच्ची की भी मौत हो गई। उनके निधन की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मृतका के परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तथ्यों के आधार पर अग्रिम संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मृतका लक्ष्मी देवी अपने पीछे पति रामसजीवन कौशल 12 वर्ष का पुत्र और मीनू 14 वर्ष की पुत्री सहित हंसता खेलता परिवार छोड़कर चली गईं।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।