कौशाम्बी12अगस्त24*जनहित कारिणी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कौशाम्बी मे हुआ भव्य स्वागत*
*नेवादा कौशाम्बी* जिले मे जनहित कारिणी समिति उत्तर प्रदेश की टीम बहुत आगे बढ़ चुकी है और इस टीम के कार्यकर्ता कोई भी कार्यक्रम करने मे व जनहित के कार्य मे काफी अग्रसर है रोज तरह तरह के कार्यक्रम करते रहते है आज दिनांक 12 अगस्त को कौशाम्बी जिले मे जनहित कारिणी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केशरवानी व प्रदेश अध्यक्ष सुशील जैन (एडवोकेट) का आगमन हुआ है जिला अध्यक्ष रामबाबू केशरवानी के नेतृत्व मे माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केशरवानी ने बैठक कर समिति के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुये बताया कि जनहित कारिणी समिति की बहुत बड़ी टीम बन गई है और आगे चलकर एक बहुत बड़ा एजेन्डा तैयार करेगी और उन्होने कहा कि हमारी समिति कौशाम्बी जिले मे कम समय मे काफी आगे बढ़ चुकी है और इसी तरह काम करती रहेगी तो जन जन के जुबान पर जनहित कारिणी समिति का नाम होगा इस मौके पर महामंत्री मदन केशरवानी, कोषाध्यक्ष सुनील केशरवानी,संगठन मंत्री डा,गनेश प्रसाद, नगर अध्यक्ष बृजेन्द्र केशरवानी, प्रदीप केशरवानी उर्फ पप्पू,रनविजय सिंह,कमलेश शर्मा,उमाकान्त पांड़े,व अन्य पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*