कानपुर नगर01जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यो से बड़ी खबरें
[01/06, 4:45 pm] +91 94151 97071: *🆔Indian men’s hockey team defeat World Champions Germany 3-0 in FIH Men’s Hockey Pro League 2023-24 Europe Leg Encounter*
[01/06, 4:46 pm] +91 94151 97071: *🆔देवरिया में बूथ संख्या 212 पर मतदान कर्मचारी बेहोश*,रामपुर कारखाना के बूथ संख्या 212 का मामला,हीट वेव का शिकार बताया जा रहा कर्मचारी नीतीश ,नीतीश दुबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया
[01/06, 4:47 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं में आधा दर्जन से अधिक लोगों को पिकअप गाड़ी ने रौंदा,पेड़ के नीचे आराम कर रहे लोगों को पिकअप ने रौंदा,4 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस को ग्रामीणों ने घटनास्थल तक नहीं पहुंचने दिया,पुलिस की गाड़ी के आगे लकड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी,बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पैगा भीकमपुर गांव का मामला
[01/06, 4:48 pm] +91 94151 97071: 🆔मऊ में भाई ने की भाई की खौफनाक हत्या,लेनदेन को लेकर भाई के ऊपर किया चाकू से वार ,इलाज के दौरान आजमगढ़ में शेषनाथ की हुई मौत ,मौत के बाद परिवारजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत,मृतक शेषनाथ रानीपुर ब्लाक में था सफाई कर्मी ,थाना सराय लखंसी अंतर्गत बरलाई गांव का मामला
[01/06, 4:48 pm] +91 94151 97071: 🆔फ़िरोज़ाबाद:;भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत,तेज रफ्तार बस ने मारी कार और ऑटो में टक्कर,टक्कर से 3 लोगों की हुई मौक़े पर दर्दनाक मौत,3 लोगों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल,एक्सीडेंट में सात से आठ लोग गंभीर रूप से घायल,मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी टूंडला,थाना क्षेत्र रजावली के तजापुर के पास हुआ हादसा
[01/06, 4:50 pm] +91 94151 97071: *🆔सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज में 2 विधानसभा में खत्म हुआ मतदान*
नक्सल प्रभावित रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी में वोटिंग खत्म
नक्सल प्रभावित क्षेत्र की वजह से 2 घंटे पहले वोटिंग खत्म
[01/06, 4:52 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ में मंदिर में पुजारी की पिटाई का वीडियो वायरल,दो युवक और एक महिला ने पुजारी को पीटा,पुजारी की पिटाई की घटना CCTV में हुई कैद,मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने पुजारी को बचाया,वर्तमान और पूर्व पुजारी में बताया जा रहा विवाद,पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई,रेलवे रोड के शेरा वाली माता के मंदिर का मामला
[01/06, 4:54 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ में भीषण गर्मी में अस्पतालों में इमरजेंसी हुई फुल*
बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा मरीज हुए भर्ती
पिछले 5 दिनों में 3 गुना से ज्यादा मरीज बढ़े
90 फीसदी मरीज हीट वेव का हुए शिकार
KGMU में मरीजों को तत्काल एडमिट करने के निर्देश
कोल्ड रूम में भर्ती कर तुरंत शुरू होगा इलाज
मेडिसिन विभाग में 2 दर्जन मरीज 24 घंटे में भर्ती
राम मनोहर लोहिया में 24 घंटे में 30 मरीज भर्ती
बलरामपुर में 15 दिन में 5000 मरीजों का इलाज
रोजाना 40 से मरीज हो रहे बलरामपुर में भर्ती
सिविल अस्पताल में 24 घंटे में 88 मरीज भर्ती
लोकबंधु अस्पताल में 24 घंटे में 77 मरीज भर्ती
[01/06, 4:55 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ में किराना व्यापारी के साथ लूटपाट का मामला*
2 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया अरेस्ट,1.22 लाख कैश, चोरी की स्कूटी बरामद की गई,व्यापारी के साथ 3.50 लाख रुपए की लूट हुई थी,थाना वजीरगंज पुलिस ने बदमाशों को अरेस्ट किया
[01/06, 4:56 pm] +91 94151 97071: 🆔मुजफ्फरनगर में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी,चेकिंग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 2 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल,25 हजार का इनामी रियासत और शादाब घायल,बदमाशों के कब्जे से चोरी की 3 बकरी भी बरामद,बदमाशों से एक गाड़ी दो तमंचे कई कारतूस बरामद,मीरापुर थाना क्षेत्र के भूम्मा पुल पर हुई मुठभेड़
[01/06, 4:57 pm] +91 94151 97071: 🆔सीएम योगी का हीट वेव को लेकर सख्त निर्देश,हीट वेव को लेकर राहत कार्यों में लाएं तेजी,किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं,गर्मी और हीट वेव को लेकर अधिकारियों को निर्देश ,हर हफ्ते राहत संबंधी कार्यों की रिपोर्ट करें सबमिट,नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही, सख्त कार्रवाई होगी’,सीएम योगी के एक्शन में आते ही अफसरों में हड़कंप ,संवेदनशील जिलों पर विशेष निगरानी करें,24 घंटे में पीड़ितों को मुआवजा देने के भी निर्देश
[01/06, 4:58 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव: भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से एक की मौत,फैक्ट्री से काम करके लौट रहे युवक को आया हीट स्ट्रोक,सूचना पर पुलिस ने युवक को कराया अस्पताल में भर्ती,इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग का मामला
[01/06, 4:58 pm] +91 94151 97071: 🆔देवरिया में बरहज में बूथ संख्या 17 पर EVM खराब होने की सूचना
बांसगांव लोकसभा के बरहज बूथ संख्या 17 का मामला
[01/06, 4:59 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ में जीपीआरए बिजली घर पर उपभोक्ता धरने पर बैठे ,अधिशासी अभियंता के कमरे में उपभोक्ता धरने पर बैठे,JE, संविदा कर्मी पर जबरन बिजली काटने का आरोप,लाइन मैन राकेश सिंह पर रुपए लेकर कनेक्शन जोड़ने का आरोप,100 मीटर से ज्यादा दूरी पर स्थित है विद्युत पोल,कई प्रधानों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा,जेई व संविदा कर्मी पर वसूली करने का गंभीर आरोप
[01/06, 4:59 pm] +91 94151 97071: 🆔मुख्यमंत्री ने बदायूं में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया
सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
[01/06, 5:08 pm] +91 62004 21979: *✅दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*एग्जिट पोल शाम 7 बजे से*
*1* सातवें चरण में दोपहर एक तक 40.09 फीसदी वोटिंग हो गई है। सातवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान कई दिग्गज राजनेताओं और अभिनेताओं ने मतदान किया। आज ही वाराणसी सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से पीएम नरेन्द्र मोदी उम्मीदवार हैं।
*2* हिमाचल में बंपर वोटिंग, 1 बजे तक 48.63% मतदान, जयराम का इलाका सबसे आगे; विक्रमादित्य सिंह बोले-कंगना पैकिंग करे, 4 को मुंबई का टिकट कटेगा
*3* बंगाल में वोट डालने से रोका, BJP एजेंट को बूथ पर बैठने नहीं दिया; नाराज ग्रामीणों ने EVM को पानी में फेंका
*4* चंडीगढ़ में वोटिंग के बीच बवाल, पुलिस-वोटरों के बीच जमकर धक्कामुक्की, पुलिस ने डंडे दिखाए, गर्मी-लंबी लाइन से गुस्साए वोटर
*5* भास्कर एक्सप्लेनर- मतदान घटने पर 4 बार पलटी सरकार, क्या इस बार BJP को नुकसान होगा; 274 सीटों पर घटा वोटर टर्नआउट
*6* लोकसभा चुनाव-2024: अमित शाह बोले- कांग्रेस हार के कारण एग्जिट पोल पर डिबेट से पीछे हटी, किस मुंह से मीडिया-जनता को फेस करेगी
*7* एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, बीजेपी अपनी 2019 चुनाव की पुरानी सीटों के पास आ सकती है?
*8* I.N.D.I. ब्लॉक की आज दिल्ली में बैठक, जेल जाने से पहले मीटिंग में पहुंचेंगे CM केजरीवाल; ममता और महबूबा शामिल नहीं होंगी
*9* इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में मिली बम की धमकी, विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग; सभी 172 यात्री सुरक्षित
*10* ‘दोषी कोई भी हो, उसके खिलाफ होना चाहिए एक्शन’, पुणे पोर्श कांड पर बोले अजित पवार
*11* लू लगने से होने वाली मौत पर योगी सरकार देगी चार लाख का मुआवजा, लेखपाल समेत अधिकारियों को देनी होगी सूचना
*12* युपी के गाजियाबाद के एक पूरी-सब्जी वाले की दुकान पर राज्यकर विभाग ने छापा मारा है जिसमें टीम को 17.85 लाख की टैक्स चोरी GST पकड़ी गई है छापे में कई और जानकारी सामने आई है
*13* आज से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। नए महीने में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया अब आसान होने की उम्मीद है। एक जून से आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी।
*14* नए यातायात नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों को और कड़ा किया जा रहा है। 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने या उनके वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द तो किया ही जाएगा इसके साथ-साथ 25 साल तक नया लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा।
*15* यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई के अनुसार, अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो 14 जून तक आप ऐसा फ्री में कर सकते हैं। यूआईडीएआई पोर्टल पर 14 जून 2024 तक आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया मुफ्त है। अगर आप 14 जून के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके लिए कुछ शुल्क चुकाना पड़ सकता है
*16* आयकर विभाग ने हाल में एक अधिसूचना में करदाताओं को अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मई तक आधार के साथ जोड़ने के लिए कहा है ताकि उच्च दर पर कर कटौती से बचा जा सके।मौजूदा नियमों के अनुसार यदि करदाता का पैन उसके आधार से नहीं जुड़ा है, तो स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) को एक जून से सामान्य दर से दोगुनी दर से काटा जाना अनिवार्य कर दिया है।
[01/06, 5:09 pm] +91 94566 47591: *इंडिया गठबंधन की बैठक में निर्णय लिया गया कि गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे।*
[01/06, 5:14 pm] +91 62004 21979: 🛑PM Modi ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अपने दो दिवसीय ध्यान का समापन किया
[01/06, 5:17 pm] +91 62004 21979: 🛑झारखंड में एसी वाला हेलमेट आ गया है. इसका उपयोग खासकर ट्रॉफिक जवान ही करेंगे. इस हेलमेट से उन्हें चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. इसी उद्देश्य से झारखंड में एसी वाला हेलमेट पहुंच गया है. फिलहाल इस हेलमेट तरह का दो हेलमेट ही रांची पुलिस को दी गई है. हेलमेट को दो जवानों को दे दिया गया है और कहा कि इसका वे फीडबैक बताएंगे.कड़ी धूप में काम करने वाले जवानों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए ग्लूकोज और ओआरएस की भी सुविधा दी जा रही है. यह काम विभाग की ओर से किया जा रहा है.एसी वाला हेलमेट बैट्री से चलते हैं. हेलमेट का वजन 500 ग्राम है. इसकी बैट्री को कमर पर लगाने की सुविधा दी गई है. एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चलेगी. हेलमेट में वेंट भी लगा है. इसमें एक वाइजर भी है जो आंखों के लिए सनशेड की तरह काम करेगा.एसी वाले हेलमेट को आईआईएम वडोदरा के छात्रों ने विकसित किया है. पहले इसे वडोदरा में लागू किया गया. उसके बाद कानपुर और फिर लखनऊ के बाद यह झारखंड तक पहुंच गया है. फिलहाल इसे ट्रायल बेसिस पर देखा जा रहा है. हालाकि जिस जवानों ने इसका उपयोग किया है उसने इसे बेहतर ही बताया है.
[01/06, 5:25 pm] +91 94566 47591: *भीषण गर्मी के चलते लखनऊ के रमाबाई मैदान में तैनात PAC जवान आदर्श प्रजापति की अचानक मौत हो गई।*
23 बटालियन के जी कंपनी मुरादाबाद से हाउस गार्ड में लखनऊ आया था आदर्श।
आदर्श प्रजापति की फरवरी में ही शादी हुई थी। 11 मार्च से लगातार वो रमाबाई मैदान में ड्यूटी कर रहा था , फरवरी से अभी तक घर जाने की छुट्टी तक नहीं मिल पाई थी।
रमाबाई मैदान में जवानों के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नही है न ही पंखा है और न ही कूलर …
[01/06, 5:35 pm] +91 62004 21979: 🛑इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावा पूर्व सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। इसके अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्लाह, सीताराम येचुरी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, दीपांकर भट्टाचार्य, साहनी, प्रियंका गांधी, आप नेता संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ढाई घंटे तक चली बैठक। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। एग्जिट पोल डिबेट में शामिल होगी कांग्रेस। कांग्रेस ने अपना फैसला बदला। गठबंधन कम से कम 295 सीट जीतेगा।
इंडिया गठबंधन के कन्वीनर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक की जानकारी दी। कहा, गठबंधन के नेता मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अनौपचारिक रूप से बैठक कर रहे हैं। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं। मैं उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देता हूँ। हमने लोकसभा चुनाव अपनी पूरी ताकत से लड़ा है।सकारात्मक परिणाम के प्रति आश्वस्त हैं। क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है।
बैठक में सोनिया, राहुल के साथ केजरीवाल भी रहे मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित बैठक में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी मौजूद रही।
[01/06, 7:26 pm] +91 62004 21979: 🛑Lok Sabha Exit Poll Result: 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव आज संपन्न हो गया है। 1 जून यानी आज कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया गया। 44 दिनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया के बाद 4 जून को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। सर्वे में एनडीए की लहर का अनुमान रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल ने एनडीए को बहुमत दिया है। इस तरह से फिर एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है। NDA- 353- 368 INDI- 118-
OTHERS- 43-48
एग्जिट पोल कितने सटीक हैं? 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम नतीजे घोषित होने से पहले, एग्जिट पोल आज शाम को चुनाव के नतीजे की भविष्यवाणी करने की कोशिश करेंगे. एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि गलतियों की गुंजाइश हमेशा रहती है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब एग्जिट पोल गलत साबित हुए. हालांकि, 2019 और 2014 में, एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों ने देश के मूड को नजरअंदाज नहीं किया.
[01/06, 8:50 pm] +91 84168 20888: *31 मई को हुई पुलिस से मुठभेड़ का एक वांछित लुटेरा हुआ गिरफ्तार*
लखनऊ, अमित, संवाददाता/पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन की तलाशी, वांछित वारंटी/अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में, थाना चिनहट को मिली सफलता। 31 मई 2024 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने वाला एक वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।
पुलिस ने वांछित अभियुक्त रामजीत पाल, पुत्र रामबरन, निवासी साहबदीन थाना सुकुल बाज़ार जिला अमेठी हाल पता बसंत कुंज सेक्टर आई, मकान नंबर 3/16 थाना दुबग्गा को लौलाई मार्ग के पास, थाना चिनहट से गिरफ्तार किया।
वांछित अभियुक्त पर धारा 398/401/307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई संजय सिंह यादव, एसआई दिनेश तिवारी, आनंद सिंह, आकाश यादव व अजय यादव शामिल थे।
[01/06, 8:53 pm] +91 89795 91992: देश के बड़े यातायात नेटवर्क रेलवे में व्यवस्था हुई बेपटरी ?
रेलवे में लोको पायलट ने वीडियो बनाकर दिखाई रेलवे की बदहाल स्थिति
बोला इस नौकरी में मत आना, थोड़ी और पढ़ाई कर लेते तो अच्छी नौकरी में लग जाते
क्या कोई दयनीय स्थिति में भारतीय रेलवे के कॉकपिट में यात्रा कर सकता है?
45° तापमान के बीच 12 से 14 घंटे इस बदहाल स्थिति में काम करना बना चुका है मजबूरी
रनिंग स्टाफ लोको नंबर 24644 एलकेयू और 27601 टाटा से अपना भयावह अनुभव साझा कर रहा है
ठीक है, ठीक है
[01/06, 8:53 pm] +91 89795 91992: मीडिया सेल
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ
प्रेस नोट संख्या-360
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 01 विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र का मतदान सकुशल सम्पन्न
लखनऊ : 01 जून, 2024
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 63-महराजगंज, 64-गोरखपुर, 65-कुशीनगर, 66-देवरिया, 67-बांसगांव (अ0जा0), 70-घोसी, 71-सलेमपुर, 72-बलिया, 75-गाजीपुर, 76-चन्दौली, 77-वाराणसी, 79-मिर्जापुर, 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 06.00 बजे समाप्त हुआ। सातवें चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11 जनपदों- महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) जनपद सोनभद्र में अवस्थित हैं।
सायं 05ः00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 63-महराजगंज 58.66, 64-गोरखपुर 52.53, 65-कुशीनगर 56.04, 66-देवरिया 54.13, 67-बांसगांव (अ0जा0) 50.06, 70-घोसी 53.19, 71-सलेमपुर 50.21, 72-बलिया 50.56, 75-गाजीपुर 53.53, 76-चन्दौली 58.19, 77-वाराणसी 54.58, 79-मिर्जापुर 55.83, 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) 54.25 तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) 54.48 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 13,092 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 2,304 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।
सातवें चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (यथा- 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) में 19,767 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई।
उपरोक्त के अतिरिक्त कुल 73,117 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 26,982 कार्मिकों को ई0डी0सी0 जारी किया गया है।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 13 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये। उक्त के अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये।
उपरोक्त के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर 01 वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।
चुनाव में सभी 25,658 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त संख्या में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई एवं मतदान के दौरान जहॉं कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहॉं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई। जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 152 बी0यू0, 219 सी0यू0 एवं 338 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 05ः00 बजे तक कुल 53 बी0यू0, 51 सी0यू0 एवं 199 वीवीपैट बदले गये।
विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी में मॉकपोल के दौरान 04 बी0यू0, 03 सी0यू0 तथा 12 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 05 बजे तक 01 बी0यू0, 01 सी0यू0, 03 वीवीपैट बदले गये।
01 जून, 2024 को मतदान के दौरान कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से ससमय निस्तारण कराया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई। चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।
————————-
[01/06, 8:53 pm] +91 89795 91992: मीडिया सेल
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ
प्रेस नोट संख्या-358
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी भारत निर्वाचन
आयोग के निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन
सघन जाँच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित
अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये,
4768 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये
सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 27,02,473 लोग
पाबन्द किये गये
पुलिस विभाग द्वारा 10299 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 10493 कारतूस,
3162.32 किलोग्राम विस्फोटक व 612 बम बरामद, अवैध शस्त्र
बनाने वाले 188 केन्द्र सीज
दिनांक 01 जून, 2024
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जाँच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 31 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4768 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,41,285 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 27,02,473 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 10299 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 10493 कारतूस, 3162.32 किलोग्राम विस्फोटक व 612 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 5412 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 188 केन्द्रों को सीज किया गया।
31 मई, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 15 लाइसेंसी शस्त्र के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 3285 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 60 शस्त्र, 63 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 12 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।
————
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*