औरैया 13 सितंबर *अवशेष वेतन व प्रमोशन सूची जारी करने की माँग*
*यूटा ने बीएसए को दिया ज्ञापन*
*ककोर,औरैया।* अंतर्जनपदीय स्थानन्तरण में आए व जिले में नवनियुक्त शिक्षकों के अवशेष वेतन व एरियर भुगतान और वरिष्ठता सूची निर्धारण के संबंध में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने सोमवार को बीएसए चंदना राम इकबाल यादव को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेताओं ने बीएसए से शिक्षक समस्याओं के जल्द निस्तारण की माँग की।
यूटा मंडल संयोजक नीरज राजपूत, जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल व महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर बीएसए को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिले में लगभग तीन सौ शिक्षक दूसरे जिलों से तबादले में आये हैं , जिनका कई माह से वेतन भुगतान शेष है। कई जिलों में प्रक्रिया गतिमान है। इस लिए अपने जिले में भी शिक्षकों का एरियर निकाला जाए। वहीं 68 हजार 500 की भर्ती में आए शिक्षकों के तीन वर्ष के बाद भी अंक पत्र के सत्यापन अभी तक नहीं हो पाए , और शिक्षक परेशान होकर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। उनकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाए।बैंकों के मर्ज हो जाने के बाद आईएफएससी कोड बदल जाने से बीआरसी स्तर पर लापरवाही से कई शिक्षकों को जून माह का वेतन नहीं मिला जो कि शीघ्र निकलवाया जाए।कई वर्षों से रुके पड़े प्रमोशन हेतु प्रधानाध्यापक पद से रिक्त पड़े विद्यालयों की सूची बनाकर शीघ्र वरिष्ठता सूची तैयार की जाए।इस मौके पर आशीष त्रिपाठी, रविकांत व विनय वर्मा भी मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ26जुलाई25*विकास की रफ्तार को मिलेगा नया आयाम: उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी उच्चस्तरीय बैठक*
नई दिल्ली26जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ26जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*