आगरा २ दिसम्बर 2025 *इरादतनगर पुलिस और ईमानदार ऑटो चालक बने हीरो — महिला का ₹16,000 व गहनों से भरा पर्स सुरक्षित लौटाया
आगरा। इरादतनगर में सोमवार शाम पुलिस और एक ईमानदार ऑटो चालक ने इंसानियत और फुर्ती की मिसाल कायम की। लुहेटा मोड़ पर महिला का पर्स मिला, जिसमें ₹16,000 नकद, सोने-चांदी के आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। ऑटो चालक ने तुरंत पर्स थाना में जमा करा दिया।
थाना इरादतनगर की टीम—HM क्राइम धीरज सिंह चाहर और SI सौरभ राठी— सीसीटीवी फुटेज और सुरागों से महिला की पहचान कर ली। रात 9 बजे महिला और उसके पति को बुलाकर पर्स सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
महिला ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और चालक की ईमानदारी की खुले दिल से सराहना की। यह घटना दिखाती है कि आज भी ईमानदारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी ही असली हीरो हैं।

More Stories
कानपुर नगर 2दिसम्बर 25*सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु यातायात विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन.
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*