अयोध्या6अक्टूबर*आखिर किसके आदेश से खड़ी होती है अनाधिकृत ढाबों पर उ. प्र .परि.निगम की बसें*
अयोध्या
लखनऊ जाने वाले सरकारी बस के चालक व परिचलक महज १००__५० रुपए के चक्कर मे पैसेंजेरो को बेच देते है।जब गाड़ी १०० कि ०मी० खड़ी होती है और अगल बगल कोई दुकान नहीं होती ।इनका क्या जाता है यात्री अपनी गाढ़ी कमाई मजबूरन देने को मजबूर हो जाता है और विभाग के अधिकारी बस जुर्माना लगाकर खानापूर्ति कर इतिश्री ले लेते हैं।
काश!ऐसा ही फैजाबाद ए आर एम से वार्ता कर सरकारी ढाबों के बारे में जानकारी लेने के बाद पता चला कि प्राइवेट ढाबों पर विभाग के साहबानो ने खुली छूट दे रखी है जनता लुटती रहे जनता से साहब का कोई लेना देना नही है और बात करने के बाद बस कार्यवाही की बात से ली इतिश्री।
योगी जी क्या यही है रामराज्य।
जनता आगे विधान सभा चुनाव में यही प्रश्न करेगी।
कही ये अधिकारी और कर्मचारी पार्टी की छवि धूमिल करने पर तो नही लगे है।
More Stories
भदोही20जुलाई25*लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की भदोही जिला कार्यकारणी की बैठक राजपूत ढाबा कौलापुर मे संपन्न,
जयपुर20जुलाई25*मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025 : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का।
दिल्ली20जुलाई25*छात्र-युवाओं को दमन के ज़रिए कदापि खामोश नहीं किया जा सकता !