अनूपपुर01जून2024*सीईओ जिला पंचायत ने मतगणना की तैयारियों को लेकर की मीडिया से चर्चा
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
01 जून 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 4 जून को होने वाली मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकार वार्ता में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि 4 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रांरभ हो जायेगा। स्ट्रांग रूम प्रातः 6 बजे खोला जायेगा। गणना अभिकर्ता प्रातः 7 बजे के पूर्व अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि अंदर सभी गणना अभिकर्ता एवं मीडिया के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि गणना हाल में अधिकृत कैमरा या वीडियो कैमरा से भिन्न कैमरों के प्रवेश की अनुमति नही होगी। मीडिया कर्मी को हाथ कैमरा (बिना स्टैण्ड के) गणना हाल मे ले जाने की अनुमति होगी। आडियो विजुअल कवरेज के दौरान कैमरा किसी मशीन पर फोकस नही किया जाएगा। आरओ गणना हाल मे वह स्थान चिन्हित करेंगे जहां तक मीडिया कर्मी भ्रमण कर सकेगे। फोन, फैक्स, कम्प्यूटर प्रिंटर, इंटरनेट सुविधायुक्त है। आरओ की ओर से एक अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो राउण्डवार मतगणना संबंधी जानकारी की छायाप्रति मीडिया कर्मियों को उपलब्ध करवायेगा। मीडिया कर्मियो के फोन मीडिया सेंटर में रखने की व्यवस्था तथा मोबाइल का उपयोग केवल मीडिया सेंटर से करने की अनुमति होगी।
पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई। पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को मतगणना संबंधी और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी भी प्रदान की गई।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*