*MP -दतिया 07 जून: पति ने पत्नी को कार में वकील के साथ पकड़ा, सरेआम फिर जमकर की धुलाई*
दतिया : शहर में एक नामी वकील की सरेराह लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि वकील एक महिला के साथ कार में संदिग्ध हालात में मिले थे. वकील के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पीटने वालों में महिला का पति भी शामिल था, जिसने दोनों को कार में आपत्तिजनक हालत में देखा.
जानकारी के मुताबिक, वकील का दतिया में काफी नाम है, लेकिन उनकी इस हरकत के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए. वकील कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में थे. उसी वक्त महिला का पति पहुंच गया और उसने देख लिया.
महिला के पति के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने भी वकील को जमकर पीटा. घंटों सड़क पर अफरा-तफरी के बाद लोग शांत हुए. खास बात यह रही कि महिला ने वकील का बचाव करते हुए उसका पक्ष लिया. बताया जा रहा है कि दोनों हाईवे पर घूमने निकले थे.
More Stories
बाँदा02फरवरी*परीक्षा देने आई दो सगी बहनें प्रेमियों के साथ हुई फुर्र,दोनों पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट*
कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*
कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत