हरदोई09फरवरी25*महिला फरियादियों का सम्मान करते हुए करें अच्छा व्यवहार—कोतवाल।
*नौनिहालों के मन से पुलिस का डर दूर कर रहे हैं पिहानी के नवनियुक्त कोतवाल*
* गायत्री महामंत्र सुनाने पर मिठाई खिलाकर बच्चे का बढ़ाया हौसला*
पिहानी (हरदोई)।
नवागंतुक कोतवाल, महिलाओं और बच्चों के प्रति अपने दृष्टिकोण और महकमें की ‘पुलिस मित्र’ की छवि को सहज भाव से प्रस्तुत करने वाली कार्यशैली के कारण, चर्चा में आ गए हैं।
रविवार को पिहानी कोतवाली परिसर में छोटे से बालक अभिजीत के गायत्री महामंत्र सुनाने पर कोतवाल विद्यासागर पाल ने मिठाई खिलाकर हौसला-अफजाई की। कोतवाल का मानना है कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। बच्चों के मन में व्याप्त पुलिस के डर को दूर करना दायित्व है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्या को प्रमुखता से सुने जाने, महिलाएं थाने पर अपनी शिकायतें बेझिझक कह सकें, इसके लिए ‘महिला हेल्प डेस्क’ की स्थापना की गई है।
“नारी का सम्मान जहां। संस्कृति का उत्थान वहां।”
नवागंतुक इंस्पेक्टर ने अपने स्टाफ से कहा कि पुलिस महिला फरियादियों से अच्छा व्यवहार करे। अपनी पीड़ा लेकर आने वाली महिलाओं से संवेदनशीलता से पेश आएं।हेल्प डेस्क पर कानूनी सहायता, परामर्श, आश्रय, पुनर्वास और प्रशिक्षण आदि की सुविधा देने के लिए वकीलों, मनोवैज्ञानिकों, गैर सरकारी संगठनों और विशेषज्ञों के पैनल को सूचीबद्ध किया गया है। डेस्क पर शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को बाकायदे रसीद दी जाये। उसपर अंकित क्रमांक को रजिस्टर में मेंटेन किया जाए। निस्तारण होने तक लगातार फालोअप होता रहेगा।
कोतवाल ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं किगरीब, असहाय, आशक्त व महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान किया जाए। समस्याओं से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द उसका निस्तारण करें। लंबित विवेचनाओं की कार्रवाई मौके पर जाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि आगामी त्योहारों के देखते हुए सक्रिय रहें। लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। किसी भी थाना क्षेत्र में कोई आपराधिक वारदात घटित न होने पाए। कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अपराधियों के प्रति नरमी न बरतते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
इस जिस समय कोतवाली परिसर में नवनियुक्त कोतवाल की ‘मित्र पुलिस’ की सहज कार्यशैली नजर आई, उस समय मौके पर पत्रकार एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी के कार्यकर्ता फूल सिंह यादव,रिटायर्ड अध्यापक ठाकुर प्रसाद यादव, विश्रमपाल, जमुही पूर्व प्रधान रामनिवास आदि लोग मौजूद थे।यू पी आज तक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
More Stories
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा