जयपुर18जनवरी25*सेंटर फॉर डिज़ाइन एक्सीलेंस की ओर से डिजाइन कार्यक्रम “एनकोड” का हुआ आयोजन।
— दिन भर चले सेमिनार, कार्यशालाएं और अन्य गतिविधियों के तहत फैशन डिजाइन, स्टाइलिंग, इनोवेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर डाला गया प्रकाश।
— शाम को आयोजित हुए फैशन शो “तुरपन” में दिखाई दिए फैशन के रंग, ट्रेंडी कलेक्शन हुआ शोकेस।
—————————————-
राजधानी जयपुर में शनिवार को जेएलएन रोड स्थित जवाहर कला केंद्र में सेंटर फॉर डिज़ाइन एक्सीलेंस की ओर से “एनकोड” का आयोजन किया गया। इस प्रमुख एक दिवसीय डिजाइन कार्यक्रम में फैशन डिजाइन, नवाचार, और उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर आधारित सेमिनार, कार्यशालाएं और अन्य गतिविधियों का आयोजन हुआ। एनकोड में “डिकोड” हुए फैशन के अलग-अलग रंग, प्लेसमेंट ड्राइव, और डिजाइनर्स रनवे सहित कई आकर्षक इवेंट्स ने दर्शकों और प्रतिभागियों का ध्यान खींचा।
आयोजक गौरी शर्मा टिक्कू (हेड ग्रोथ ऑफिसर), आस्था छाजेड़ (हेड ऑपरेटिंग ऑफिसर) और गरिमा अग्रवाल (अकादमिक हेड) ने बताया कि एनकोड, युवा डिज़ाइनरों को डिज़ाइन उद्योग से जोड़ने और उनके लिए करियर के नए अवसर उत्पन्न करने का एक अनूठा मंच है। इस दौरान 500 से अधिक उभरते डिजाइनरों को 80 प्रमुख उद्योगों से जोड़ने का अवसर प्रदान किया गया। छह कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनमें विशेषज्ञों ने रचनात्मकता और तकनीकी कौशल बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।
शाम को आयोजित हुए “तुरपन” फैशन शो में युवा डिजाइनर्स की प्रतिभा का अभिमन्यु सिंह तोमर के निर्देशन में शानदार प्रदर्शन किया गया। डिजाइन शिक्षा, नवाचार, और उद्योग के बीच सशक्त संबंध स्थापित करते हुए इस आयोजन ने प्रतिभागियों को डिजाइन के क्षेत्र में भविष्य की नई संभावनाओं से अवगत कराया।
गौरतलब है कि कोड, एक महिला-नेतृत्व वाला स्टार्टअप, डिजाइन शिक्षा में नवाचार और सामुदायिक दृष्टिकोण के साथ नए मानक स्थापित कर रहा है। जयपुर से शुरू होकर, कोड आज देशभर में 3 संस्थानों के माध्यम से 72 पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है और अब वैश्विक स्तर पर दुबई तक विस्तार कर रहा है। फैशन, यूएक्स, इंटीरियर्स, और अन्य डिजाइन डोमेन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए, कोड शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को प्रभावी ढंग से भर रहा है। इनोवहर स्टार्टअप एक्सीलेरेटर के मार्गदर्शन और समर्थन के तहत, कोड अपने प्रतिबद्ध नेतृत्व में फल-फूल रहा है। इस पूरे इवेंट का कोऑर्डिनेशन हर्षिका पारीक द्वारा किया गया।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*