भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर11सितम्बर24*20 एवं 21 सितंबर को *दो दिवसीय नियोजन-सह- मार्गदर्शन मेला 2024* का आयोजन,
भागलपुर बिहार में आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को जिला नियोजन कार्यालय, भागलपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी गई कि बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, के *”संकल्प”* योजना के अंतर्गत दिनांक 20 एवं 21 सितंबर को *दो दिवसीय नियोजन-सह- मार्गदर्शन मेला 2024* का आयोजन भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होने जा रहा है। इस नियोजन मेले में बिहार के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
नियोजन मेले की जागरुकता के लिए दिनांक 17 एवं 18 सितंबर को सभी कुशल युवा केंद्र अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकलेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस नियोजन मेले में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाकर नौकरी पा सके।
खास ध्यान देने योग्य बात यह है कि ये नियोजन मेला *पूर्णतः निःशुल्क* है अतः अभ्यर्थियों से अपील है कि वे किसी भी दलालों, एजेंटों या बाह्य प्रलोभन से बचें तथा सीधे नियोजक से मिले। अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना बायोडाटा, नवीनतम पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं NCS ID ले कर जाना अनिवार्य है। सभी नियोक्ता निजी क्षेत्र के होंगे अतः नियोजन के शर्तों के लिए वे ही जिम्मेदार होंगे विभाग सिर्फ आयोजनकर्ता या सुविधा प्रदाता के भूमिका में है।
सभी भाग लेने वाले आवेदकों का NCS(ncs.gov.in) पर निबंधन अनिवार्य है, जिनका पहले से निबंधन नहीं है वो अवर प्रादेशिक नियोजनालय , भागलपुर के कार्यालय या नियोजन मेला स्थान पर भी यह सुविधा मौजूद रहेगी अभ्यर्थी अपना निबंधन वहाँ भी करा सकेंगे।
प्रेस वार्ता में उप निदेशक (नियोजन, भागलपुर) -श्री शंभू नाथ सुधाकर, सहायक निदेशक(नियोजन, भागलपुर) – मो. तौसिफ क्याम, जिला नियोजन पदाधिकारी, भागलपुर- श्री रोहित आनंद, जिला कौशल प्रबंधक विवेक कुमार, रजी अहमद, मनीष कुमार, क्लस्टर मैनेजर अन्नू सिंह, कौशल विकास केंद्र संचालक बीजोय आनंद, उत्तम झुनझुनवाला, लब कुमार, नीरज कुमार, पुरूषोत्तम कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।उप निदेशक (नियोजन),भागलपुर प्रमंडल
भागलपुर
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,