💥 *बड़ी खबर*💥
भोपाल2अगस्त24*भोपाल-रीवा के मध्य नई सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा का शुभारंभ आज, रीवा सतना और मैहर के लोगों को मिली राहत*
भोपाल और रीवा के बीच नई सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा आज 02 अगस्त 2024 से प्रारंभ हुई। इस नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन रात 11 बजे सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया।
*ट्रेन संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की समय सारणी:*
भोपाल और रीवा के बीच सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को भोपाल से तथा शनिवार और सोमवार को रीवा से किया जाएगा। इस नई रेल सेवा में कुल 24 कोच होंगे।
★गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 अगस्त 2024 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 00:13 बजे, इटारसी 00:55 बजे, पिपरिया 02:02 बजे, गाडरवारा 02:38 बजे, नरसिंहपुर 03:12 बजे, जबलपुर 04:45 बजे, कटनी 06:05 बजे, मैहर 06:53 बजे, सतना 07:40 बजे और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुँचेगी।
★इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03 अगस्त 2024 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान कर सतना 23:25 बजे, मैहर 23:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे, जबलपुर 02:10 बजे, नरसिंहपुर 03:28 बजे, गाडरवारा 03:58 बजे, पिपरिया 04:33 बजे, इटारसी 05:50 बजे, नर्मदापुरम 06:23 बजे, रानी कमलापति 07:28 बजे और सुबह 08:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।
More Stories
कानपुर नगर17अक्टूबर25*पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त,कर व्यापारियों से की वार्ता*
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..