अयोध्या 07 अप्रैल ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

*हनुमान गढ़ी के साधु की हत्या में दो अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद*
दिनांक 3/4.04.2021 को हनुमान गढ़ी से सम्बन्धित चरण पादुका मन्दिर में स्थित गौशाला में एक साधु महन्त कन्हैया दास की सोते समय सिर पर ईंट का प्रहार कर के हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 04.04.2021 को वादी मुकदमा श्री रामानुज दास चेला स्व0 श्री रामबरन दास निवासी गुलचमन बाग हनुमान गढ़ी थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या के द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त गोलू दास उर्फ शशिकान्त दास चेला स्व0 श्री रामबरन दास निवासी उपरोक्त के विरूद्ध नामजद अभियोग मु0अ0सं0 176/21 धारा 302 भा0द0वि0 का पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग के सफल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या द्वारा थाना को0 अयोध्या व स्वाट एवं सर्विलांस की टीम बनाकर जल्द ही घटना का अनावरण हेतु आदेशित किया गया था । जिसके क्रम में सर्विलांस की मदद से उपरोक्त घटना का अनावरण हेतु पुलिस टीम श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या व स्वाट प्रभारी के नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तगण क्रमशः 1. गोलू दास उर्फ शशिकान्त दास चेला स्व0 श्री रामबरन दास व 2.अंश मिश्रा उर्फ भोला पुत्र संजय कुमार मिश्रा को आज दिनांक 07.04.2021 को समय क्रमशः 4.45 A.M बजे महोबरा चौराहे के पास से व 7.30 A.M बजे रामप्रस्थ होटल के निकट से गिरफ्तार किया गया, और घटना में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी व महन्त की हत्या मे प्रयुक्त दो ईँट को बरामद कर लिया गया। शेष अभियुक्तगण की तलाश जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक महन्त कन्हैया दास व अभियुक्त गोलू उर्फ शशिकान्त दास जो एक ही गुरू के शिष्य हैं, के बीच जमीन व पैसे की बंटवारे को लेकर विवाद था। जिसका मामला मा0 न्यायालय में भी चल रहा है। इसी कारण पूरी सम्पत्ति व पैसे पर पूर्ण आधिपत्य के लिए उक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण महन्त कन्हैया दास की हत्या की षडयन्त्र अपने अन्य 05 साथियों के साथ बीती शिवरात्रि पर्व से ही शुरूआत कर दिये थे, जिसमें इन अभियुक्तगण द्वारा महन्त को मारने की कई बार कोशिश में रहे किन्तु उचित अवसर नहीं मिल पाया था। घटना की रात उपरोक्त अभियुक्तगण जिसमें से गोलू उर्फ शशिकान्त दास अपने तीन अन्य साथियों के साथ महन्थ की हत्या के लिए गौशाला के अन्दर जाकर हत्या कर दिये थे व अभियुक्त अंश मिश्रा व घटना के षणयन्त्र में शामिल दो अन्य लोग घटनास्थल के पास सड़क पर इनोवा गाड़ी जो घटना में शामिल एक षणयन्त्रकारी अभियुक्त की है , इनोवा गाड़ी से आने जाने वाले लोगों पे नजर रखे हुए थे। घटना के बाद सारे अभियुक्तगण अपने अपने स्थान पर छिप गये थे, जिसमें आज दो अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी हुई, जो भाई हैं । यह हत्या उक्त दोनों अभियुक्तगण द्वारा अन्य अभियुक्तगण को पैसे व जमीन का लालच देकर सम्मिलित किया गया था। शेष अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना है। इस पूरे प्रकरण में इस घटना के कारित करने के सम्बन्ध में सभी अभियुक्तगण द्वारा आपस में केवल ह्वाटस्एप काल से ही एक दूसरे से सम्पर्क में रहे थे। इस घटना में अभियुक्तगण द्वारा योजनाबद्ध तरीके व एक राय होकर घटना करने के सम्बन्ध में साक्ष्य के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 120बी/34 भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0 176/21 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि0 थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. गोलू दास उर्फ शशिकान्त दास चेला स्व0 श्री रामबरन दास निवासी गुलचमन बाग हनुमानगढ़ी थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या उम्र लगभग 25 वर्ष ।
2. अंश मिश्रा उर्फ भोला पुत्र संजय कुमार मिश्रा निवासी LIG-66 कौशलेश कुंज कालोनी थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या उम्र लगभग 20 वर्ष ।
*बरामदगी—*
1. एक अदद इनोवा कार नं0 UP 32 EH 9100
2. हत्या में प्रयुक्त 02 अदद ईंट ।
*गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम—*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
2. वरिष्ठ उ0नि0 श्री रामेन्द्र वर्मा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
3. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा चौ0प्र0 नयाघाट थाना को0 अयोध्या ।
4.उ0नि0 श्री रामप्रकाश मिश्रा चौ0प्र0 रायगंज थाना को0 अयोध्या ।
5. कां0 विजय गुप्ता थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
6. कां0 गौरव मलिक थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
7. कां0 आनन्द वर्धन थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
8. कां0 रघुराज प्रताप सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
1.प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 श्री रतन कुमार शर्मा जनपद अयोध्या ।
2.हे0कां0 श्री संजय यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
3.हे0कां0 बिजेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
4.हे0कां0 नितिन सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
5.कां0 अजीत गुप्ता स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
6.कां0 लल्लू यादव सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या ।
7.कां0 मनीष तिवारी सर्विलांस सेल जनपद अयोध्या ।👇
[4/7, 7:12 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
10 हज़ार का इनामिया अपराधी गैंगस्टर महताब कुरैशी गिरफ्तार। कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार। सुल्तानपुर का रहने वाला है गैंगस्टर महताब कुरैशी। एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद। कोतवाली नगर में 3 व कैंट में दर्ज है एक मुकदमा।
[4/7, 7:12 PM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति वर्चुअल कोर्ट टाइम स्लॉट
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ईमेल के अनुपालन में श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुल 2 न्यायालय के संचालन की व्यवस्था वर्चुअल कोर्ट जित्सी सॉफ्टवेयर के माध्यम से किए जाने हेतु आदेशित किया गया है जिनका संचालन निम्न टाइम स्लाट के अनुसार किया जाएगा ।
न्यायालय सत्र न्यायाधीश फैजाबाद 11:00 से 12:00 तक एवं 2:00 से 2:30 तक
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद 12:00 से 1:30 तक एवं 2:30 से 3:15 तक।
उपरोक्त सुनवाई में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा शासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के बाबत जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए समस्त कार्रवाई की जाएगी ।
उपरोक्त टाइम स्लाटो के दौरान लंबीत प्रार्थना पत्र /पत्रावली ओं की संख्या को देखते हुए निर्धारित टाइम स्लाट परिवर्तन भी किया जा सकता है।
न्यायालय परिसर में केवल उन्हीं विद्वान अधिवक्ता गण एवं अधिकारियों की उपस्थिति होनी चाहिए जिनके वाद प्रकरण उक्त तिथि को नियत हो जैसे विद्वान अधिवक्ता गण के उक्त बाद में कार्रवाई पूर्ण हो जाए उनके द्वारा न्यायालय परिसर छोड़ दिया जाए।
सभी न्यायालय के रीडर लिपिक तथा अन्य कर्मचारी गण सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव के प्रति जागरूक होना आवश्यक ऐसी स्थिति में विद्वान अधिवक्ता गण एवं वादकारीगण से अपील है कि वे न्यायालय परिसर में मास्क लगाकर प्रवेश करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें और सेनीटाइजर का प्रयोग करें अति आवश्यक हो तभी जनपद न्यायालय परिसर में रहे जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।
यह सूचना श्री अभिनव तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद द्वारा दी गई।