राजगढ़ 23 मार्क*70 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार*।

राजगढ़ 23 मार्क*70 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जहरीली शराब बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जिले में अभियान चलाया जा रहा है,
दिनांक 21/03/21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम तुकोगंज में अपने घर के आंगन में देसी हाथ भट्टी से बनी जहरीली शराब बेच रहा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी थाना सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़ द्वारा बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक 16 जितेंद्र भिलाला को हमराह आरक्षक 966 रवि शर्मा के तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची मौके पर एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की सफेद कुप्पी लिए घर के आंगन में बैठा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा एवं उस व्यक्ति के पास रखी सफेद कुप्पियों को बारी-बारी से चेक किया तो उसमें तेज यूरिया व शराब की बदबू आ रही थी जो जहरीली प्रतीत हो रही थी, उक्त रखी हुई शराब एवं लाइसेंस के संबंध में जानकारी मांगी जो उसके पास नहीं होना बताया । उक्त अवैध कच्ची शराब मानव जीवन के लिए अति हानिकारक होने से उक्त व्यक्ति के कब्जे से अवैध रूप से 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब कीमती ₹7000 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150/21 धारा 34 (2) , 49 ए आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाकर अवैध जहरीली शराब बनाने वाले अन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जावेगी।