कौशाम्बी 23 मार्च*जनपद में तीन और पशु चिकित्सालय अस्पताल बनाया जाएगा*
रिपोर्टर:- मानसिंह विश्वकर्मा
मो०नं०-7052525430
चायल – कौशाम्बी
कौशाम्बी 23 मार्च*जनपद में तीन और पशु चिकित्सालय अस्पताल बनाया जाएगा*
*डॉ० बी०पी० पाठक ने बताया की वित्तीय वर्ष 2020-2021 में हमारे जनपद में तीन और पशु चिकित्सालय अस्पताल बनाया जाएगा*
ANCHOR— उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर कार्यालय में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी पाठक ने बताया कि हमारे यहां 3 जगहों पर पशु चिकित्सालय अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें कड़ा ब्लॉक पश्चिम शरीरा सिराथू में पशु चिकित्सालय अस्पताल का निर्माण होना है उन्होंने यह जानकारी दी कि पशुओं को टैग भी लगने जिन पशुओं को टैगिंग नहीं हुई है उनका पूरा प्रयास है कि पशुओं को टैगिंग हो जाए हो जाए और उन्होंने यह भी बताया कि जो पशु है गाय बछड़ा आदि पशुओं छूटे हुए हैं उनके लिए भी गौशाला का निर्माण होगा और उनको प्रतिदिन ₹30 एक पशु पर निर्धारित है
BYET:- डॉक्टर बी पी पाठक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कौशांबी