औरैया 23 मार्च *ग्राम चंदपुरा के ग्रामीणों ने प्रधान पद आरक्षण पर डीएम कार्यालय पर पहुंचकर शिकायत पत्र देकर दर्ज कराई अप्पति।

औरैया 23 मार्च *ग्राम चंदपुरा के ग्रामीणों ने प्रधान पद आरक्षण पर डीएम कार्यालय पर पहुंचकर शिकायत पत्र देकर दर्ज कराई अप्पति। अछल्दा । विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चंदपुरा के ग्रामीणों ने शासन के निर्देशानुसार प्रधान पद आरक्षण न किये जाने पर डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने शिकायत पत्र देकर आपत्ति जताई। वही ग्रामीणों ने कहा ग्राम पंचायत बने लगभग 25 बर्षो से अभी तक पिछड़ा बर्ग के लिये आरक्षण नही किया गया । जबकि सामान्य बर्ग व अनुसूचित जाति के लिये लगातार आरक्षण होता रहा है । और अभी शासन के निर्देशानुसार कहा गया है कि जंहा अभी तक जिस बर्ग के लिये आरक्षण नही किया गया है उनको पहले मौका दिया जाएगा । इस आरक्षण प्रावधान में अछल्दा ब्लॉक की दखनाइ,हसनपुर,जहुरपुर अली ,नगला अहिरान आदि ऐसी कई ग्राम पंचायत है जिनमे सामान्य की जनसंख्या लगभग शून्य है जिन्हें सामान्य कर दिया और जहाँ पिछड़ा बर्ग की जनसंख्या ज्यादा ओर कभी पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित भी नही की गई उनको फिर भी अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित कर दिया गया।सेकड़ो ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर आपत्ति पत्र देकर आरक्षण परिवर्तन करने की मांग की।