ब्रेकिंग राजगढ 22 मार्च*शिक्षक संघ राजगढ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा

*पुरानी पेंशन बहाली व विभिन्न मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ राजगढ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश यादव के आह्वान पर राज शिक्षक संघ राजगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम नायब तहसीलदार सचिन शर्मा को शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय पेंशन स्कीम एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग शिक्षकों द्वारा की गई । सीएम राइज विद्यालय पर रोक लगाई जाए ताकि प्रत्येक गांव में विद्यालय संचालित होकर अध्यापन कार्य सुचारू रूप से चले । जिन शिक्षकों के एम्पलाई कोड जारी नहीं हुई है उन्हें जारी किए जाए जिसके कारण वेतन में विलंब होता है वह नहीं हो । हाई सेकेंडरी / हाई स्कूल शाला में समय 9:00 से 5:00 हटाकर कयथावत रखा जावे । सातवें वेतनमान की एरियर्स की राशि शीघ्र भुगतान करवाए जाए । अनुकंपा से नियुक्त समस्त प्रयोगशाला सहायकों एम्पलाई कोड जारी किए जाए जिससे उनका भुगतान हो सके ।
उक्त ज्ञापन में जिला अध्यक्ष सुरेश दांगी राजेश शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश विजयवर्गीय जिला संयोजक रामबाबू वर्मा जिला मीडिया प्रभारी नाहिद खान जिला महामंत्री यशवंत सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष सारंगपुर , आर सी दांगी , रामकरण मालवीय, हरिनारायण सेन सारंगपुर आदि शामिल थे ।