जोधपुर 22 मार्च*कृष्ण-फागोत्सव मनाया*

जोधपुर 22 मार्च*कृष्ण-फागोत्सव मनाया*
भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा एवं मौहल्ला विकास समिति 19ई लाल सिंह कॉलोनी चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड द्वारा, पार्क में फागोत्सव सम्पन्न हुआ। परिषद् अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि सन्त नित्य मुक्ता जी ने कृष्ण होरिया गा कर फागउत्सव -फूलों की होली खेल कर मनाया। उन्होने प्रमुख होरिया जिनमे ‘खेलो खेलो घनश्याम मौ संघ होली खेलो’, रंग मत डारे रे सांवरिया मारो गुजर मारे, जीनी जीनी उडे रे गुलाल,होली आई होली आई गा कर माहौल को कृष्णमयी बना दिया और जन समूह को झूमने को मजबूर कर दिया। फागोत्सव में मुख्य अतिथि महापौर वनिता सेठ ने अपनी भागीदारी निभाते हुए संत नित्यमुक्ता जी का माला व शाल ओढा कर स्वागत करते हुए अपने वार्ड में विभिन्न विकास कार्यो को करने का भरोसा दिलाया। परिषद से ड़ॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, पुखराज फोफलिया, सीताराम राठी, रक्षाराज भूतड़ा, मधु भूतड़ा, सुधा फोफलिया, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, कमलेश सागर तथा मोहल्लेवासी रमेश नाथ माथुर, लक्ष्मण सोनी, हेमा विश्नोई व मोहल्ले की सभी महिलाओं ने समापन में कृष्ण भगवान की आरती की। उपस्तिथ जन समूह में कृष्ण भगवान का प्रसाद का वितरिण किया गया। *ड़ॉ प्रभात माथुर अध्यक्ष भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा*
रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आजतक न्यूज़ जोधपुर से