अयोध्या 22 मार्च *होली, शब ए बारात व चुनाव मे कानून से खिलवाड़ होने पर होगी जेल—एसपीग्रामीण

अयोध्या 22 मार्च *होली, शब ए बारात व चुनाव मे कानून से खिलवाड़ होने पर होगी जेल—एसपीग्रामीण
फोटो
सोहावल अयोध्या
28 मार्च की रात 10 बजे तक हर हाल में होलिका दहन हो सम्पन्न इसके बाद मुस्लिम समुदाय शब ए बारात मनाएं।देर रात से सुबह भोर तक शब ए बारात मनाने का समय है।यह बातें थाना रौनाही प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहीं। एस के सिंह के अनुसार होली में रंग खेलने का समय सुबह आठ से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है इसके पश्चात कत्तई रंग ना खेलें। शिया समुदाय के लोग 29 को सुबह 8 बजे से पहले दुवा आदि कर लें।
एसडीएम सोहावल ए के शर्मा ने कहा कि होली जुलूस मे बजने वाले डीजे की ध्वनि धीमी रखें जिससे कोई अप्रिय घटना कारित न हो।
सीओ सदर आर के चतुर्वेदी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों व प्रतिनिधियों को चेताया कि त्यौहार या चुनाव में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी चाहे जितना प्रभावशाली सक्स हो।
इस मौके पर एस डी एम सोहावल आषौक कुमार शर्मा,एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह ,सीओ सदर आर के चतुर्वेदी,थाना प्रभारी रामाश्रय राय,चौकी इंचार्ज सत्ती चौरा देवेन्द्र नाथ राय,प्रधान संघ अध्यक्ष अम्बरीष पांडेय ,पिरखौली प्रधान प्रतिनिधि आच्छन तिवारी,हरिकरन सिंह, पूर्व प्रधान राम चेत यादव,भाजपा नेता धन्ना सिंह,रौनाही प्रधान प्रतिनिधि मेराज,अरशद आलम मोनू,अंजोर खान,अल्लन,शिक्षक राजेश तिवारी,पूर्व प्रधान पिंकु सिंह ,सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।